बांका: जिले फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कैथा पंचायत के रामचंदा महादलित टोला में सामुदायिक सह कर्मशाला भवन का उद्घाटन किया गया. महादलित विकास मिशन के तहत 20 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक सह कर्मशाला भवन का उद्घाटन बेलहर विधायक मनोज यादव ने किया.
यह भी पढ़ें: बिहार में रसोई गैस की कीमत 900 के पार, गैस पर सब्सिडी लगभग खत्म
जात-पात से ऊपर उठकर करते रहेंगे क्षेत्र का विकास
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बेलहर विधायक मनोज यादव ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ अगर युवा शक्ति का योग हो जाए तो इंसान को सफल होने कोई नहीं रोक सकता है. उन्होंने कहा कि उनके जीवन का एक मात्र उद्देश्य जन सेवा है. जब विकास की बात आती है तो जाती, धर्म, दल और विभिन्न संकीर्णताओं से ऊपर उठ कर आगे उठकर क्षेत्र के विकास कार्य को अंजाम तक पहुंचाने का काम करते हैं.
विकास कार्यों में विधायक करते रहेंगे मदद
मुखिया चंदन कुमार ने कहा कि जिला से योजना को कैथा के रामचंदा की धरती तक लाने में विधायक मनोज यादव ने दिन रात एक किया. आशा करते हैं कि विकास कार्यों में विधायक का आगे भी मदद मिलता रहेगा.