बांकाः जिले के ककवारा गांव में एक महिला की मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ससुराल वाले अक्सर करते थे मारपीट
मृतका की पहचान 35 साल की सुलेखा देवी के रूप में हुई है. जिसकी शादी ककवारा निवासी हीरालाल यादव से 15 साल पहले हुई थी. मृतका की बड़ी बहन ने बताया कि सुलेखा के साथ उसका पति, सास और ननद छोटी-छोटी बातों पर अक्सर मारपीट करते थे.
सास और पति को गिरफ्तार कर की जा रही पूछताछ
मृतका के चाचा ने बताया कि महिला की हत्या कर ससुराल वाले शव को जलाने की तैयारी कर रहे थी. इसी क्रम में वह वहां पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने बांका टाउन थाना को भतीजी के हत्या की सूचना दी. बांका थाना के एएसआई संजय कुमार ने बताया कि ससुराल वालों का कहना है कि महिला की मौत इलाज के दौरान हुई है. मृतका की सास और पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.