ETV Bharat / state

गोल्डन गर्ल श्रेयशी सिंह बोली- इस अभियान से जुड़कर खुशी हुई है

मुख्य अतिथि के रूप में निशानेबाज श्रेयशी सिंह मौजूद थी. इस दौरान लोगों ने उनके पिता दिवंगत दिग्विजय सिंह के नाम के नारे लगाए.कुपोषित न हो और शारीरिक और मानसिक विकास उनमें लगातार होता रहे

author img

By

Published : Mar 8, 2019, 11:59 PM IST

निशानेबाज श्रेयशी सिंह

बांका - जिले के नगर भवन टाउन हॉल में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत मेला और पोषण सेमिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निशानेबाज श्रेयशी सिंह मौजूद थी. इस दौरान लोगों ने उनके पिता दिवंगत दिग्विजय सिंह के नाम के नारे लगाए.

श्रेयशी सिंह ने इस कार्यक्रम का शुभआरंभ फीता काट कर और दिप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में जिले के डीएम कुंदन कुमार , एसपी स्वप्ना जी मेश्राम, सीडीपीओ सरिता कुमारी और अन्य अधिकारी और पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे. डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को हार्दिक बधाई.

राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत मेले का आयोजन

बांका की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि छोटे बच्चे को हमेशा न्यूट्रिशियन दें, जिससे बच्चे कुपोषित न हो और शारीरिक और मानसिक विकास उनमें लगातार होता रहे. मुख्य अथिति के तौर पर आई गोल्डन गर्ल श्रेयशी सिंह ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा पोषण अभियान से जुड़ने का मौका मिलने से उन्हें काफी खुशी है. बच्चों को नयट्रिशियन खाना खिलाना चाहिए.

बांका - जिले के नगर भवन टाउन हॉल में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत मेला और पोषण सेमिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निशानेबाज श्रेयशी सिंह मौजूद थी. इस दौरान लोगों ने उनके पिता दिवंगत दिग्विजय सिंह के नाम के नारे लगाए.

श्रेयशी सिंह ने इस कार्यक्रम का शुभआरंभ फीता काट कर और दिप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में जिले के डीएम कुंदन कुमार , एसपी स्वप्ना जी मेश्राम, सीडीपीओ सरिता कुमारी और अन्य अधिकारी और पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे. डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को हार्दिक बधाई.

राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत मेले का आयोजन

बांका की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि छोटे बच्चे को हमेशा न्यूट्रिशियन दें, जिससे बच्चे कुपोषित न हो और शारीरिक और मानसिक विकास उनमें लगातार होता रहे. मुख्य अथिति के तौर पर आई गोल्डन गर्ल श्रेयशी सिंह ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा पोषण अभियान से जुड़ने का मौका मिलने से उन्हें काफी खुशी है. बच्चों को नयट्रिशियन खाना खिलाना चाहिए.

Intro:बांका - बांका जिले के नगर भवन टाउन हॉल में राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत पोषण मेला सह पोषण सेमिनार का कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमे मुख्य रूप से अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्यति प्राप्त अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित निशानेबाज श्रेयशी सिंह बतौर अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की , जिसमे बांका जिले के लोगो ने उनके पिता स्वर्गी श्री दिग्विजय सिंह के नारे लगने लगे ।
श्रेयशी सिंह ने इस कार्यक्रम का शुभारम्भ फीता काट कर और दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया , जिसमे बांका जिले के डीएम कुंदन कुमार , बांका जिले की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम , बांका की सीडीपीओ सरिता कुमारी व अन्य अधिकारी और पदाधिकारी मौके पर मौजूद थी ।
इस कार्यक्रम में बांका के डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पे सभी महिला को हार्दिक बधाई दी , और अपने भाषण में कहा कि बेमिशाल बांका को बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ में राष्ट्रीय अवार्ड मिलने से खुसी जाहिर भी की , और कुपोषण से लड़ने के लिए महिलाओं से कहा कि सभी गर्ववती महिला को 1 साल से 6 साल तक के बच्चे को खाश ध्यान रखने को कहा , नवजात बच्चे के माँ से कहा कि बच्चा अगर पैदा ले तो सबसे पहले उसे माँ का दूध पिलाना चाहिये , बच्चे को हमेशा पौस्टिक खाना ही खिलाना चाहिये जिससे बच्चा कुपोषित न हो ।
बांका की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि छोटे बच्चे को हमेशा नयट्रिशियन दे , जिससे बच्चे कुपोषित न हो और शारीरिक और मानशिक विकास उनमे लगातार रहे ।
मुख्य अथिति के तौर पर आई गोल्डन गर्ल श्रेयशी सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि , बिहार सरकार के द्वारा पोषण अभियान से जुड़ने का मौका मिलने से उन्हें काफी खुसी है , और मंच से सभी महिलाओं से आग्रह किया अनीमिया से सभी को बचने का सलाह दिया और
कहा कि बिहार राज्य में अब भी बच्चे काफी मात्रा में कुपोषित आ रहे है , जिससे रोकने के लिए सभी महिलाओं से कहा कि हमेशा माँ को बच्चे का दूध पिलाना चाहिए एवम नयट्रिशियन खाना खिलाना चाहिए खास कर सभी लड़कियों से कहा कि हमेशा व्यायाम समय से खाना खिलाना चाहिए ।।

( VO - दिप प्रज्वलित करती गोल्डन गर्ल श्रेयशी सिंह )
( BYTE - बांका डीएम कुंदन कुमार , एसपी स्वप्ना जी मेश्राम व गोल्डन गर्ल श्रेयशी सिंह


Body:NA


Conclusion:NA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.