बांका: जिले के दो केंद्रों पर दूसरे फेज के कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है. पुलिस लाइन में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने पहला टीका लिया. जबकि डीआरसीसी में बनाए गए दूसरे केंद्र पर डीडीसी रवि प्रकाश सहित अन्य अधिकारियों ने टीका लगवाया. पहले दिन दोनों केन्द्रों पर कुल 120 लोगों को कोरोना का टीका लगवाया गया. जिसमें पुलिस लाइन केन्द्र में 80 जबकि डीआरसीसी भवन में 40 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया.
"फ्रंटलाइन वर्कर्स में नगर परिषद के कर्मचारी, पंचायती राज विभाग के कर्मचारी, पुलिसकर्मी और अन्य सरकारी विभाग के कर्मचारी शामिल हैं. जिनका टीकाकरण शुरू हो गया है. जिले के तमाम स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका देने के बाद अब फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका देने का काम शुरू कर दिया गया है. टीकाकरण अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. टीकाकरण के बाद लाभार्थियों का डिटेल वैक्सीनेशन पोर्टल पर डाला जा रहा है"- डॉ. सुधीर महतो, सिविल सर्जन
दूसरे फेज का टीकाकरण अभियान
सिविल सर्जन ने कहा कि एक दिन में 100 पुलिसकर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य है. इसे लेकर प्रतिदिन 100 लोगों की सूची बनेगी. सूची के अनुसार लाभुकों को मैसेज भेज दिया जाएगा. उसके बाद वह कोरोना का टीका ले सकेंगे. हालांकि दूसरे फेज के टीकाकरण अभियान में 900 पुलिस कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
"पुलिस कर्मियों को सोमवार से सदर अस्पताल में भी टीका लगाया जाएगा. समाहरणालय के कर्मियों का डाटा आईटी मैनेजर के द्वारा तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को भेजा जाएगा. इसके लिए दिशा-निर्देश किया गया है. दूसरा चरण पूरा हो जाने के बाद आम लोगों को कोरोना का टीका पड़ेगा"- डॉ. सुधीर महतो, सिविल सर्जन
ये भी पढ़ें: "ये कांग्रेसी राजनीति के लिए अपने मां-बाप और खानदान को भी बेच सकते हैं"
बता दें कोराेना वैक्सीनेशन का कार्य जिले में 15 जनवरी से प्रारंभ हो चुका है. पहले फेज में जिले में टीकाकरण की उपलब्धि 92 प्रतिशत रही है.