बांका: जिले में कोरोना विस्फोट का दौर जारी है. 9 पुलिसकर्मी सहित स्वास्थ्य विभाग के सात लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं. बौंसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य प्रबंधक सहित सात कर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. अमरपुर में चार पुलिसकर्मी सहित एक महिला चिकित्सक भी कोरोना से संक्रमित हो चुकी है.
जिले में रविवार को 40 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. मरीजों की संख्या बढ़कर 525 हो चुकी है. पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. वर्तमान में बांका में कुल एक्टिव केस की संख्या 190 है.
डीएम आवास तक पहुंचा कोरोना
कोरोना की कहर से आम से लेकर खास तक परेशान है. रविवार को जो 40 मरीज सामने आए हैं. उसमें बांका से 12, अमरपुर से 7 धोरैया से 5 और बौंसी से 16 मरीज शामिल है. कोरोना का कहर डीएम आवास तक पहुंच चुका है. डीएम आवास पर तैनात तीन बीएमपी के जवान, एक गोपनीय शाखा के कर्मी संक्रमित हुए हैं. साथ ही शहर के विजयनगर और बाबूटोला से भी संक्रमित मरीज मिले है. इसके अलावा पुलिस लाइन से एक कर्मी, अमरपुर थाना से चार पुलिसकर्मी सहित एक चिकित्सक पॉजिटिव पाए गए हैं.
बौंसी बना करोना का हॉटस्पॉट
लगातार दूसरे दिन भी बौंसी कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. शनिवार को भी 23 मरीज सामने आए थे. वहीं रविवार को भी 16 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसमें बौंसी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सहित स्वास्थ्य प्रबंधक एवं अन्य सात कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे बौंसी रेफरल अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा हुआ है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को रांची रेफर कर दिया गया है. इसके अलावा एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव को भी बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. अमरपुर के दिवंगत एएसआई की पत्नी भी पॉजिटिव पाई गई है.