ETV Bharat / state

बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी कोरोना संक्रमित, दिल्ली AIIMS में इलाज जारी - बिहार की राजनीति में कोरोना

कोरोना संक्रमण बिहार के सियासी गलियारे में दस्तक दे चुका है. बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव हो गयी हैं.

बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी
बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 5:09 PM IST

बांका: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के बाद अब पूर्व सांसद पुतुल कुमारी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने अपने शुभचिंतकों को फेसबुक के माध्यम से दी है. फिलहाल, डॉक्टरों की निगरानी में दिल्ली स्थित एम्स में वे अपना इलाज करवा रही हैं.

जानकारी के मुताबिक पुतुल कुमारी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया. जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आम से लेकर खास तक अब इस बीमारी की चपेट में आते जा रहे हैं. बांका में कोरोना मरीजों के संख्या अब 184 हो गई है.

संदेह के आधार पर कराया गया भर्ती
पूर्व सांसद पुतुल कुमारी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की पत्नी और देश के प्रसिद्ध शूटर श्रेयसी सिंह की मां हैं. कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि पूर्व सांसद ने अपने फेसबुक वाल के माध्यम से की है. तबीयत खराब होने के बाद जब संदेह के आधार पर उनकी जांच की गई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया.

फेसबुक पर दी जानकारी
पुतुल कुमारी ने लिखा है कि दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. वे इसकी चपेट में कैसे आ गई पता तक भी नहीं चला. हालांकि दिल्ली एम्स में अच्छे डॉक्टर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने अपने शुभचिंतकों के लिए लिखा है कि चिंता की कोई बात नहीं है, जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे. पूर्व सांसद ने अपने शुभचिंतकों को भी स्वस्थ रहने और कोरोना से बचने के लिए घरों में रहने की अपील की है. इधर शुभचिंतक भी पूर्व सांसद के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

बांका: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के बाद अब पूर्व सांसद पुतुल कुमारी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने अपने शुभचिंतकों को फेसबुक के माध्यम से दी है. फिलहाल, डॉक्टरों की निगरानी में दिल्ली स्थित एम्स में वे अपना इलाज करवा रही हैं.

जानकारी के मुताबिक पुतुल कुमारी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया. जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आम से लेकर खास तक अब इस बीमारी की चपेट में आते जा रहे हैं. बांका में कोरोना मरीजों के संख्या अब 184 हो गई है.

संदेह के आधार पर कराया गया भर्ती
पूर्व सांसद पुतुल कुमारी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की पत्नी और देश के प्रसिद्ध शूटर श्रेयसी सिंह की मां हैं. कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि पूर्व सांसद ने अपने फेसबुक वाल के माध्यम से की है. तबीयत खराब होने के बाद जब संदेह के आधार पर उनकी जांच की गई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया.

फेसबुक पर दी जानकारी
पुतुल कुमारी ने लिखा है कि दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. वे इसकी चपेट में कैसे आ गई पता तक भी नहीं चला. हालांकि दिल्ली एम्स में अच्छे डॉक्टर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने अपने शुभचिंतकों के लिए लिखा है कि चिंता की कोई बात नहीं है, जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे. पूर्व सांसद ने अपने शुभचिंतकों को भी स्वस्थ रहने और कोरोना से बचने के लिए घरों में रहने की अपील की है. इधर शुभचिंतक भी पूर्व सांसद के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.