बांका(कटोरिया): झारखंड बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री राज पलिवार सोमवार को कटोरिया पहुंचे. यहां उन्होंने संगठन के दृष्टिकोण से कटोरिया मंडल के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक व सह संयोजकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की.
इस क्रम में पूर्व मंत्री ने कहा कि पूरे बिहार के अंदर एनडीए गठबंधन की सरकार ने और देश में नरेंद्र मोदी की सरकार ने समाज के शोषित, दलित, पीड़ित, वंचित, नौजवान, किसान, महिला उत्थान के लिए अभूतपूर्व कार्य किये हैं.
जन कल्याणकारी योजनाएं ही वोट का आधार
बिहार में नीतीश कुमार व सुशील मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा चलायी गयी जन कल्याणकारी योजनाओं को आधार मानकर ही कटोरिया की जनता की अदालत में बीजेपी कार्यकर्ता आशीर्वाद मांगने पहुंचेंगे. सभी सर्वे में भी बिहार में पुनः पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनने की रिपोर्ट आ चुकी है.
शीघ्र संशय होगा दूर
कटोरिया विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगने के सवाल पर झारखंड बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री राज पलिवार ने कहा कि इंतजार कीजिये, केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जल्द ही घोषणा की जायेगी, तस्वीर स्पष्ट हो जायेगी. इस मौके पर कटोरिया प्रखंड के दोनों मंडल के कार्यकर्ता मौजूद थे.
कई बीजेपी नेता व कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस मौके पर विधानसभा प्रभारी दिनेश सिंह, कटोरिया के पूर्व विधायक सोनेलाल हेंब्रम, पूर्व बीजेपी प्रत्याशी डॉ. निक्की हेंब्रम, विधानसभा विस्तारक पप्पू ठाकुर, प्रबोध सोरेन, राजीव यादव, मुखिया प्रदीप गुप्ता, संयोजक सह महामंत्री राहुल दर्शन, महामंत्री संतोष कुमार सुमन, भाजयुमो जिला प्रवक्ता शेरू वर्णवाल, मंडल अध्यक्ष आशीष चौधरी, विश्वजीत झा, संध्या कुमारी, सोनी कुमारी, ममता कुमारी, मीरा पांडेय, कार्तिक दास, जहांगीर अंसारी आदि मौजूद थे.