बांकाः जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार बढ़ोतरी रही है. मंगलवार को देर रात पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. सभी पॉजिटिव प्रवासी मजदूर हैं. नए कोरोना पॉजिटिव में 2 महिला और तीन पुरुष है. 5 नये केस सामने आने के बाद जिले में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 126 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आधारिक ट्वीटर हैंडल पर पॉजिटिव मरीज की जानकारी दी गई है.
जिन पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है उसमें बेलहर प्रखंड से तीन, फुल्लीडुमर से 1 और शंभुगंज के 1 मरीज हैं. शंभुगंज से 25 वर्षीय, फुल्लीडुमर से 47 वर्षीय व्यक्ति है. जबकि बेलहर से 21 और 60 वर्षीय महिलाएं वहीं, 43 साल का एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. शंभुगंज का युवक जयपुर और फुल्लीडुमर का व्यक्ति हैदराबाद से आया है. इसके अलावा बेलहर के तीनों मरीज का ट्रैवल हिस्ट्री फिलहाल पता लगाया जा रहा है.
आइसोलेट किए जा रहे सभी मरीज
जिला प्रशासन सभी पॉजिटिव मरीज का ट्रेवल और कांटेक्ट हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीज को लकड़ीकोला स्थित बनाये गए आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. सभी मरीज संबंधित प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. सदर अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि अब तक 59 मरीज ठीक हो चुके है.