बांका: पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलगढ़ी गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसमें दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, नीलगढ़ी निवासी सरपंच पति कपिलदेव यादव और विलास मांझी के बीच गाली-गलौज की घटना के बाद हिंसक झड़प हो गई. मारपीट की घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है.
दरअसल, कपिलदेव यादव का पुत्र विलास मांझी की पुत्री को भगाकर शादी कर लिया है. इसके बाद से दोनों पक्षों के बीच आए दिन विवाद होते रहता है. इस पूरे मामले में पंजवारा थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि नीलगढ़ी गांव में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प की जानकारी मिली है. सभी घायलों का उपचार कराया गया है.
ये भी पढ़ें- खौलते तेल की कढ़ाई में गिरा 3 साल का मासूम, जिंदगी और मौत से लड़ रहा जंग
पंजावारा थाना अध्यक्ष ने बताया कि अब तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है. अगर कोई लिखित शिकायत करता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. जांच के बाद दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.