ETV Bharat / state

बांका: स्टेट हाईवे चौड़ीकरण को लेकर हटाया गया अतिक्रमण, कई अधिकारी रहे मौजूद - बांका स्टेट हाईवे न्यूज

बांका में स्टेट हाईवे चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही भारी संख्या में पुलिस जवान तैनात थे.

ो
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 10:58 PM IST

बांका: जिले के पंजवारा से भागलपुर के घोघा तक के सड़क को स्टेट हाईवे-84 में तब्दील किया गया है. 384 करोड़ से अधिक की राशि से सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. लेकिन धोरैया के कुछ स्थानों पर सड़क की जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया था. जिसकी वजह से सड़क निर्माण के कार्य में देरी हो रही थी.

कुर्मा में हटाया गया अतिक्रमण
जमीन खाली करने के लिए जिला प्रशासन ने नोटिस भी जारी किया था. इसके बावजूद भी धोरैया के कुर्मा में लोगों ने जमीन नहीं खाली की. बार-बार नोटिस देने के बाद भी जमीन नहीं खाली करने की स्थिति में बुधवार को एसडीएम मनोज कुमार चौधरी, एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, एडिशनल एसडीएम संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में कुर्मा में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया.

क्या कहते हैं एसडीएम
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि 384 करोड़ की लागत से पंजवारा से घोघा तक स्टेट हाईवे-84 का निर्माण कार्य चल रहा है. धोरैया के कुर्मा में ग्रामीणों ने सड़क की जमीन को अतिक्रमण कर लिया था. जिससे सड़क के चौड़ीकरण में बाधा उत्पन्न हो रही थी.

जमीन खाली करने का निर्देश
एसडीएम ने बताया कि कुर्मा के 69 लोगों को नोटिस भेजकर जमीन को खाली करने का निर्देश दिया गया था.जमीन खाली नहीं करने की स्थिति में 23 लोगों की रैयती जमीन को छोड़कर शेष पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. जिन 23 लोगों के जमीन को छोड़ा गया है, उन्हें मुआवजा नहीं मिल सका है.

मुआवजा देने की कार्रवाई
जमीनदाताओं को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जा रही है. धोरैया के कुर्मा में सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने को लेकर स्थानीय अधिकारियों से लेकर भारी संख्या में पुलिस जवान तैनात थे. एसडीपीओ दिनेश लाल श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीणों से बार-बार आग्रह करने के बाद भी सड़क की जमीन को खाली नहीं किया गया. जिसकी वजह से बुलडोजर चलाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है.

बाधा डालने पर कार्रवाई
इलाके में जहां-जहां जमीन अतिक्रमण किया गया है, बारी-बारी से सभी जगहों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. ताकि स्टेट हाईवे का काम समय रहते पूरा हो सके. साथ ही बताया कि सड़क निर्माण में अड़चन डालने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

बांका: जिले के पंजवारा से भागलपुर के घोघा तक के सड़क को स्टेट हाईवे-84 में तब्दील किया गया है. 384 करोड़ से अधिक की राशि से सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. लेकिन धोरैया के कुछ स्थानों पर सड़क की जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया था. जिसकी वजह से सड़क निर्माण के कार्य में देरी हो रही थी.

कुर्मा में हटाया गया अतिक्रमण
जमीन खाली करने के लिए जिला प्रशासन ने नोटिस भी जारी किया था. इसके बावजूद भी धोरैया के कुर्मा में लोगों ने जमीन नहीं खाली की. बार-बार नोटिस देने के बाद भी जमीन नहीं खाली करने की स्थिति में बुधवार को एसडीएम मनोज कुमार चौधरी, एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, एडिशनल एसडीएम संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में कुर्मा में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया.

क्या कहते हैं एसडीएम
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि 384 करोड़ की लागत से पंजवारा से घोघा तक स्टेट हाईवे-84 का निर्माण कार्य चल रहा है. धोरैया के कुर्मा में ग्रामीणों ने सड़क की जमीन को अतिक्रमण कर लिया था. जिससे सड़क के चौड़ीकरण में बाधा उत्पन्न हो रही थी.

जमीन खाली करने का निर्देश
एसडीएम ने बताया कि कुर्मा के 69 लोगों को नोटिस भेजकर जमीन को खाली करने का निर्देश दिया गया था.जमीन खाली नहीं करने की स्थिति में 23 लोगों की रैयती जमीन को छोड़कर शेष पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. जिन 23 लोगों के जमीन को छोड़ा गया है, उन्हें मुआवजा नहीं मिल सका है.

मुआवजा देने की कार्रवाई
जमीनदाताओं को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जा रही है. धोरैया के कुर्मा में सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने को लेकर स्थानीय अधिकारियों से लेकर भारी संख्या में पुलिस जवान तैनात थे. एसडीपीओ दिनेश लाल श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीणों से बार-बार आग्रह करने के बाद भी सड़क की जमीन को खाली नहीं किया गया. जिसकी वजह से बुलडोजर चलाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है.

बाधा डालने पर कार्रवाई
इलाके में जहां-जहां जमीन अतिक्रमण किया गया है, बारी-बारी से सभी जगहों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. ताकि स्टेट हाईवे का काम समय रहते पूरा हो सके. साथ ही बताया कि सड़क निर्माण में अड़चन डालने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.