बांका : बिहार वाकई में गजब का प्रदेश है. यहां कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता. कभी दिनदहाड़े पुल की चोरी हो जाती है, तो कभी मोबाइल टावर को चोर उड़ा ले जाते हैं. बांका में तो हद हो हो गयी, यहां पर रातों रात 2 किलोमीटर सड़क की चोरी हो गयी (Encroachment On Road In Banka) है. अब लोग प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें - बिहार में ये कैसा बहार है! चोरों ने फिर की पुल की चोरी, ब्रिज का 70% हिस्सा काटकर ले गए
बांका में सड़क की चोरी : दरअसल, यह मामला रजौन प्रखंड के खरौनी गांव का है. खरौनी और खादमपुर को जोड़ने वाली सड़क पर जब लोग चल रहे थे तो वह भटक गए. क्योंकि जो रास्ता था वह खेत में तब्दील हो चुका था. यही नहीं गेहूं की बोआई भी हो चुकी थी. आरोप है कि कुछ दबंगों ने इस सड़क पर अतिक्रमण कर लिया.
खरौनी और खादमपुर गांव का मामला : कहा जा रहा है कि खरौनी गांव के कुछ लोगों ने यह अतिक्रमण किया. यह बात पूरे गांव में फैल गयी. खादमपुर के लोगों ने जब इसपर अपनी आपत्ति जतायी तो नौबत मारपीट पर आ गयी. खादमपुर के लोगों का कहना था कि दबंग लाठी-डंडे से हमला करने लगे. लोगों को वहां से खदेड़ दिया.
अंचलाधिकारी से की गयी शिकायत : प्रमोद सिंह, अजय कुमार सिंह, संजय सिंह, प्रदीप कुमार, विनय सिंह, आशुतोष सिंह, अनीता देवी, रितु कुमारी सहित 30 से ज्यादा लोगों ने आवेदन के जरिए रजौन अंचलाधिकारी से शिकायत की है. बुधवार को यह आवेदन दिया गया. सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने कहा कि मामले की जांच करायी जा रही है.
''रोड पर अतिक्रमण का मामला मेरे संज्ञान में आया है. कर्मचारी को भेजकर मामले की जांच करायी जाएगी. अगर मामला सही पाया गया तो तुरंत अतिक्रमण हटाया जाएगा. साथ ही अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी.''- मोहम्मद मोइनुद्दीन, अंचलाधिकारी, रजौन