ETV Bharat / state

बांका: आईटीआई कॉलेज में रोजगार मेला का आयोजन, राजस्व मंत्री ने किया उद्घाटन

आईटीआई कॉलेज में रोजगार मेले की शुरुआत की गई है, जिसमें 400 छात्रों ने आवेदन किया है. इस कार्यक्रम में 7 कंपनियों ने छात्रों को रोजगार देने के लिए अपने-अपने स्टॉल लगाए थे.

banka
आईटीआई कॉलेज
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 7:38 PM IST

बांका: जिले के आईटीआई कॉलेज के प्रांगण में दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने दीप जलाकर किया. इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे.

मजदूरों को दिया प्रशस्ति पत्र
राजस्व मंत्री ने बताया कि नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लेबर डिपार्टमेंट की ओर से किया गया है. जहां बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कई कंपनियां पहुंची हुई हैं. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट बांटने के साथ ही श्रम विभाग से लाभान्वित मजदूरों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

मेले में लगाए गए 24 काउंटर
रोजगार मेले में युवाओं की काफी भीड़ देखी गई. रोजगार मेले में कुल 24 काउंटर लगाए गए थे. जिसमें 7 कंपनियां 400 युवाओं को रोजगार देने के लिए अपने-अपने स्टॉल लगाई थी. युवा काउंटर से आवेदन प्राप्त कर उसे भरकर विभिन्न काउंटर पर जमा करते पाए गए.

'राजनीतिक दल के नेता बेरोजगार हो गए हैं'
राजस्व भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि विपक्ष में बैठे कुछ राजनीतिक दल के नेता बेरोजगार हो गए हैं. उनके पास कोई काम नहीं बचा है. इसलिए उन्हें दिखाई नहीं पड़ता है कि केंद्र और राज्य सरकार बेरोजगारी समाप्त करने के लिए लगातार काम कर रही है.

बांका: जिले के आईटीआई कॉलेज के प्रांगण में दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने दीप जलाकर किया. इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे.

मजदूरों को दिया प्रशस्ति पत्र
राजस्व मंत्री ने बताया कि नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लेबर डिपार्टमेंट की ओर से किया गया है. जहां बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कई कंपनियां पहुंची हुई हैं. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट बांटने के साथ ही श्रम विभाग से लाभान्वित मजदूरों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

मेले में लगाए गए 24 काउंटर
रोजगार मेले में युवाओं की काफी भीड़ देखी गई. रोजगार मेले में कुल 24 काउंटर लगाए गए थे. जिसमें 7 कंपनियां 400 युवाओं को रोजगार देने के लिए अपने-अपने स्टॉल लगाई थी. युवा काउंटर से आवेदन प्राप्त कर उसे भरकर विभिन्न काउंटर पर जमा करते पाए गए.

'राजनीतिक दल के नेता बेरोजगार हो गए हैं'
राजस्व भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि विपक्ष में बैठे कुछ राजनीतिक दल के नेता बेरोजगार हो गए हैं. उनके पास कोई काम नहीं बचा है. इसलिए उन्हें दिखाई नहीं पड़ता है कि केंद्र और राज्य सरकार बेरोजगारी समाप्त करने के लिए लगातार काम कर रही है.

Intro:रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में सात कंपनियों से शिरकत कर रही हैं। जो 400 युवाओं को रोजगार देने के लिए आवेदकों से आवेदन ले रहे हैं। नियोजन मेला मेला में युवाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई।


Body:- दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला की हुई शुरुआत

- आईटीआई कॉलेज बांका में लगा है नियोजन मेला

- राजस्व मंत्री रामायण मंडल ने किया उद्घाटन

- आईटीआई कॉलेज के युवाओं को बांटे सर्टिफिकेट

- श्रम विभाग से लाभान्वित मजदूरों को प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र

- नियोजन मेला में सात कंपनियों ने लिया हिस्सा

- 400 से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का है लक्ष्य

बांका। नियोजन सह मार्गदर्शन मिला सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का ही एक रूप है इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को रोजगार स्वरोजगार की संभावना एवं विकल्प तथा कौशल प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं इसके साथ ही समय-समय पर प्रमुख कंपनियों के माध्यम से नियोजन कैंप कराकर युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है। इसी के तहत दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन आईटीआई कॉलेज कैंपस में हुई। जिसका विधिवत उद्घाटन बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया।

राजस्व मंत्री ने नियोजन मेला का किया उदघाटन
आईटीआई कॉलेज बांका के प्रांगण में दो दिवसीय नियोजन से परामर्श मेला का शुरुआत हुआ। जिसका विधिवत उद्घाटन बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया। राजस्व मंत्री ने बताया कि नियोजन सह मार्गदर्शन मिला लेबर डिपार्टमेंट के तत्वाधान में किया गया है जहां बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कई कंपनियां पहुंची हुई है। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट बाँटने के साथ श्रम विभाग से लाभान्वित मजदूरों को को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

नियोजन मेला में युवाओं की दिखी भीड़
नियोजन सह परामर्श मेला में युवाओं की खासी भीड़ देखी गई। नियोजन मेला में कुल 24 काउंटर बनाए गए थे। सात कंपनियां 400 युवाओं को रोजगार देने के लिए अपने अपने स्टाल लगाए थे। युवा कॉटन से आवेदन प्राप्त कर उसे भरकर विभिन्न काउंटर पर जमा करते पाए गए। हालांकि कितने युवाओं का सलेक्शन हो पाया है। इसकी जानकारी शनिवार को मिलेगी।




Conclusion:कुछ राजनीतिक दल के नेता हो गए हैं बेरोजगार
राजस्व भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि विपक्ष में बैठे कुछ राजनीतिक दल के नेता बेरोजगार हो गए हैं। उनके पास कोई काम नहीं बच गया है।इसलिए उन्हें दिखाई नहीं पड़ता है कि केंद्र और राज्य सरकार बेरोजगारी समाप्त करने के लिए लगातार काम कर रही है।

बाईट- रामनारायण मंडल, राजस्व भूमि सुधार मंत्री बिहार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.