बांका: जिले में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों काे लेकर डीएम ने तैयारी शुरू कर दी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारियो के साथ बैठक की. इस बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में किया गया.
लिंगानुपात सुधारने का निर्देश
इस बैठक में डीएम ने धाेरैया, कटाेरिया और बेलहर विधानसभा क्षेत्र की बारी-बारी से समीक्षा की. इस दाैरान डीएम के पास पीपीटी के माध्यम से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र का इलेक्ट्राॅल प्रोफाईल प्रस्तुत किया गया. इलेक्ट्राॅल प्रोफाईल की समीक्षा करते हुए निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को मतदाता सूची का लिंगानुपात सुधारने का निर्देश दिया गया. जिला के औसत मतदाता सूची लिंगानुपात 907 की तुलना में तीनों विधान सभा क्षेत्र के मतदाता सूची में लिंगानुपात कम पाया गया. इसे डीएम ने हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया.
बांका: डीएम ने निर्वाची और सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ की बैठक - बांका समाचार
जिले में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों काे लेकर डीएम ने तीन विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने चुनाव को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किया.
बांका: जिले में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों काे लेकर डीएम ने तैयारी शुरू कर दी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारियो के साथ बैठक की. इस बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में किया गया.
लिंगानुपात सुधारने का निर्देश
इस बैठक में डीएम ने धाेरैया, कटाेरिया और बेलहर विधानसभा क्षेत्र की बारी-बारी से समीक्षा की. इस दाैरान डीएम के पास पीपीटी के माध्यम से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र का इलेक्ट्राॅल प्रोफाईल प्रस्तुत किया गया. इलेक्ट्राॅल प्रोफाईल की समीक्षा करते हुए निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को मतदाता सूची का लिंगानुपात सुधारने का निर्देश दिया गया. जिला के औसत मतदाता सूची लिंगानुपात 907 की तुलना में तीनों विधान सभा क्षेत्र के मतदाता सूची में लिंगानुपात कम पाया गया. इसे डीएम ने हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया.