बांका: जिले की पुलिस द्वारा इन दिनों बिहार पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है. इसी को लेकर जिला पुलिस लाइन के परिसर में शुक्रवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने कई पौधे लगाए. इसके अलावा अन्य अधिकारियों ने भी पुलिस लाइन में पौधरोपण कर जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने का आह्वान किया. साथ ही शहर के डाइट भवन में बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें:- '48 घंटे में मुकर गई सरकार, नीतीश ने कहा था कि वे मैथिली की पढ़ाई के पक्षधर हैं'
डीएम सुहर्ष भगत ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा बिहार पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एसपी ने पौधरोपण कार्यक्रम को लेकर आग्रह किया तो अपने आप को रोक नहीं पाया और पुलिस लाइन में जामुन का पौधा लगाया. आगे उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधा लगाना जरूरी है. प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाकर उनकी देखरेख करनी चाहिए. पेड़ लगाने के कई फायदे हैं.
यह भी पढ़ें:- पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान, देखें पूरा ब्योरा
पौधारोपण के साथ साथ पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन
वहीं एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि बिहार पुलिस सप्ताह दिवस अपने समापन की ओर पहुंच रहा है. आम लोगों के बीच पुलिस का रिलेशन मजबूत करने के लिए पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया. उन्होंने कहा कि जितनी हरियाली धरती पर होगी उतना ही मनुष्य का जीवन सुखमय होगा. पौधरोपण के साथ-साथ बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. बेहतर पेंटिंग तैयार करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. साथ ही बताया कि जितने भी प्रकार के प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है, उसमें बेहतर करने वालों को शनिवार को सम्मानित किया जाएगा.