बांका: जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं जिले की प्रमुख नदियां भी उफना गई है. चांदन नदी (Chandan River) के रौद्र रूप ने एक बार फिर जिले वासियों को परेशानी में डाल दिया है. भारी बारिश की वजह से चांदन नदी पर बना डायवर्सन (Diversion) देर शाम नदी में बढ़े पानी का दबाव झेल नहीं पाया और बह गया. जिससे जिले के चार प्रखंडों का संपर्क जिला मुख्यालय (District Headquarters) से भंग हो गया है.
ये भी पढ़ें:सावधान! बिहार पर भारी पड़ने वाले हैं अगले 48 घंटे.. 28 जिलों में बारिश-वज्रपात का अलर्ट
जानकारी के मुताबिक चांदन नदी के रौद्र रूप धारण कर लेने की वजह से गुरुवार की देर शाम डायवर्सन चौथी बार ध्वस्त हो गया. बीते साल 2020 में दो बार डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके चलते लंबे समय तक आवाजाही बाधित रहा था. वहीं इस वर्ष भी दूसरी बार डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे पांच लाख से आबादी का सीधा संपर्क जिला मुख्यालय से एक बार फिर टूट गया और आवाजाही पर विराम लग गया है. जबकि बांका में शुक्रवार को मतगणना भी होना है. डायवर्सन बहने से प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना केंद्र पर नहीं पहुंच पाएंगे.
बात दें कि 12 जनवरी 2020 को चांदन पुल का पीलर नंबर- 26, 27 और 28 क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद बड़े वाहनाें के प्रवेश पर लगी राेक लगायी गयी थी. वहीं 2 मई 2020 को चांदन पुल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था. जिसके बाद प्रशासन की ओर से दोनों छोड़ पर दीवार खड़ी कर पूरी तरह से आवाजाही पर रोक लगा दी गयी. 6 अगस्त 2020 को पुल निर्माण के लिये कार्यपालक अभियंता ने 58 कराेड़ का डीपीआर बनाकर स्वीकृति के लिए मिनिस्ट्री काे भेजा था. 13 अगस्त 2020 को प्रशासन ने जानकारी दी कि 58 कराेड़ की राशि से पुल और डायवर्सन का निर्माण कराया जाएगा.
31 अगस्त 2020 को तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री नंद किशाेर यादव ने पटना से पुल और डायवर्सन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. 13 अक्टूबर 2020 को नए डायवर्सन से आवाजही चालू हुई थी. लेकिन बड़े वाहन की आवाजाही पर प्रतिबंध बरकरार रहा. 13 जून 2021 को दो दिनों की मानसून के बारिश से डायवर्सन के दोनों ओर बोरियों में भरकर दी गई मिट्टी नदी में गिरना शुरू हो गया और 30 जुलाई को डायवर्सन टूट गया. विभाग की ओर से मरम्मती का काम किया गया लेकिन दो दिन बाद ही वह फिर से टूट गया. इसके बाद दस अगस्त को तीसरी बार टूटा और गुरुवार की शाम चौथी बार डायवर्सन टूट गया.
चांदन नदी पर बने डायवर्सन बह जाने की खबर फैलते ही जिला प्रशासन में भी खलबली मच गई. एसडीएम प्रीति कुमारी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. एसडीएम ने उपस्थित कर्मियों को आवाजाही पर रोक लगाने के लिए डायवर्सन के दोनों छोर को बैरिकेड करने का निर्देश दिया. जिसके बाद कर्मी दोनों छोर को बैरिकेड करने में जुट गए है. आवाजाही पर रोक लगाने के लिए पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है.
नदी में पानी का बहाव कम होने के बाद मरम्मत का कार्य शुरू हो पाएगा. इधर, बांका प्रखंड क्षेत्र में दूसरे चरण में हुए चुनाव का मतगणना शुक्रवार को पीबीएस कॉलेज परिसर में होना है. ऐसे में पांच पंचायत चांदन नदी के उस पार की है. ऐसे में मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों की उपस्थिति कम रह सकती है. जबकि प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके समर्थकों को 30 किलोमीटर के करीब का अतिरिक्त सफर तय कर बांका आना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:जमुई में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त