ETV Bharat / state

बांका का देवदा बना कोरोना हॉटस्पॉट, पूरा गांव सील - बांका में कोरोना के मामले

बांका के देवदा में एक परिवार के 6 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जो कोरोना के मामले सामने आए हैं, उसमें होम क्वारंटीन का पालन नहीं किया गया.

कोरोना मरीज
कोरोना मरीज
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 1:08 PM IST

बांका: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ रही है. बांका के देवदा कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. वहां एक ही परिवार से 6 लोग संक्रमित मिले हैं. जिससे पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. यहां होम क्वारंटीन का पालन नहीं करने से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.

बांका जिले के शंभुगंज के टीना से तीन, चांदन प्रखंड मुख्यालय से तीन, बौंसी से 8, नगर परिषद बांका कर देवदा में 6 से अधिक कोरोना के मरीज मिले हैं. रजौन, फुल्लीडुमर,बेलहर और कटोरिया से भी एक दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. स्थानीय स्तर पर मिल रहे मरीजों के होम क्वारंटीन नहीं रहने के वजह मामले बढ़े हैं. वहीं, सदर प्रखंड में डाड़ा और नगर परिषद के देवदा बौंसी का कुडरो कोरोना हॉटस्पॉट बनते जा रहा है. लगातार मरीज मिलने के बाद इन सभी गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

कोरोना मरीज
मौके पर पहुंचे अधिकारी
कोरोना का हॉटस्पॉट बना देवदादेवदा और टीना को पूरी तरह से बैरिकेड कर सील कर दिया गया है. इन दोनों जगहों पर लगातार मेडिकल टीम लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है. संदेह के आधार पर एक दर्जन लोगों की सैंपलिंग के लिए बांका सदर अस्पताल लाया जा रहा है. चांदन के बीडीओ दुर्गा शंकर ने बताया कि तीनों मरीज स्थानीय हैं. इसमें एक चाय बेचने वाला भी है, जो सभी कार्यालय में जाकर कर्मियों को चाय पिलाता था. वहीं, सदर अस्पताल के प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि देश के अलग-अलग शहरों से आ रहे लोगों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है. लेकिन लोग क्वारंटीन में रहने की बजाय बाहर घूम रहे हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

बांका: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ रही है. बांका के देवदा कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. वहां एक ही परिवार से 6 लोग संक्रमित मिले हैं. जिससे पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. यहां होम क्वारंटीन का पालन नहीं करने से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.

बांका जिले के शंभुगंज के टीना से तीन, चांदन प्रखंड मुख्यालय से तीन, बौंसी से 8, नगर परिषद बांका कर देवदा में 6 से अधिक कोरोना के मरीज मिले हैं. रजौन, फुल्लीडुमर,बेलहर और कटोरिया से भी एक दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. स्थानीय स्तर पर मिल रहे मरीजों के होम क्वारंटीन नहीं रहने के वजह मामले बढ़े हैं. वहीं, सदर प्रखंड में डाड़ा और नगर परिषद के देवदा बौंसी का कुडरो कोरोना हॉटस्पॉट बनते जा रहा है. लगातार मरीज मिलने के बाद इन सभी गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

कोरोना मरीज
मौके पर पहुंचे अधिकारी
कोरोना का हॉटस्पॉट बना देवदादेवदा और टीना को पूरी तरह से बैरिकेड कर सील कर दिया गया है. इन दोनों जगहों पर लगातार मेडिकल टीम लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है. संदेह के आधार पर एक दर्जन लोगों की सैंपलिंग के लिए बांका सदर अस्पताल लाया जा रहा है. चांदन के बीडीओ दुर्गा शंकर ने बताया कि तीनों मरीज स्थानीय हैं. इसमें एक चाय बेचने वाला भी है, जो सभी कार्यालय में जाकर कर्मियों को चाय पिलाता था. वहीं, सदर अस्पताल के प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि देश के अलग-अलग शहरों से आ रहे लोगों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है. लेकिन लोग क्वारंटीन में रहने की बजाय बाहर घूम रहे हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.