बांका: जिले में शराब माफियाओं की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. आए दिन पुलिस की छापेमारी में तस्करों की गिरफ्तारी हो रही है. इसेक बावजूद शराब का अवैध कारोबार फलफूल रहा है. ताजा मामला टाउन थाना क्षेत्र के लखनाैड़ी गांव का है. जहां से एक किराना दुकान में छापेमारी अभियान चलाकर एन्टी लीकर टीम ने 50 बोतल विदेशी और 13 बोतल देसी शराब काे बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- कैमूर में देसी शराब के साथ 1 युवक गिरफ्तार
63 बोतल देसी और विदेशी शराब बरामद
एन्टी लीकर टास्क फोर्स की टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टाउन थाना क्षेत्र के लखनाैड़ी गांव के एक किराना दुकान में अवैध तरीके से शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना मिलते ही टीम हरकत में आई और उस दुकान में छापेमारी कर 63 बोतल शराब की बरामदगी की गयी. शराब कारोबारी दुकानदार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- 482 लीटर अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
कारोबारी को भेजा गया जेल
एन्टी लीकर टास्क फोर्स की टीम में शामिल इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि देसी और विदेशी शराब की खेप झारखंड से लाकर बिक्री करता था. शराब कारोबारी प्रवीण झा को गिरफ्तार कर लिया गया है. मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए शराब कारोबारी को जेल भेज दिया गया है. छापेमारी अभियान में एन्टी लीकर टास्क फोर्स के सदस्य प्रेमदत्त कुमार, उपेंद्र यादव और हरि शंकर ठाकुर शामिल थे.