बांका: जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र में पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव के मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान गेड़ाटीकर निवासी 20 वर्षीय श्रवण दास के रुप में हुई है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपर में बूढी गंडक नदी में डूबे दोनों बच्चों का शव बरामद
फंदे से लटका मिला युवक का शव
परिजनों ने बताया कि होली के दौरान गांव के दो युवक उपेंद्र दास और केशो दास से कुछ बात को लेकर श्रवण का विवाद हुआ था. जिसमें दोनों युवकों ने उसे जान से मार देने की धमकी दी थी. बुधवार को श्रवण अपने घर से किसी को बताए बगैर निकल गया और देर रात तक युवक घर नहीं लौटा. इस दौरान परिजनों ने युवक की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. गुरुवार को शौच करने गई महिलाओं ने युवक के शव को पेड़ में लटका देखा. इसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. घटना को लेकर परिजनों ने गांव के दोनों युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
'परिवार वालों का आरोप है कि गांव के ही युवकों ने उसकी हत्या कर दी है. फिलहाल युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है. इस मामले में परिवार वालों और ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है.'- मो. सफदर अली, थानाध्यक्ष
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है. पुलिस हर एंगल पर जांच करने में जुट गई है. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर परिजनों से आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.