ETV Bharat / state

Shravani Mela 2023: कांवरिया के वेश में दंपती चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 11 मोबाइल बरामद

सावन से शुरू होते ही कांवरिया पथ पर चोरी की घटना बढ़ गई है. बांका में कांवरिया के वेश में एक दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की 11 मोबाइल सात चार्जर व 37 हजार की नकदी बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर..

कांवरिया के वेश में दंपती चोर
कांवरिया के वेश में दंपती चोर
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 11:06 PM IST

बांका: श्रावणी मेला के दौरान देवघर की कांवर यात्रा पर चल रहे. कांवरियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था काफी दुरुस्त दिख रही है. मंगलवार को बांका जिले के कांवरिया पथ में हड़खार गोरियारी नदी के बीच चोरी की लगातार शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चांदन थानाध्यक्ष नसीम खान की पहल पर कांवरिया पथ के गोरियारी स्थित झरियावाला धर्मशाला के समीप अस्थायी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में एक महिला और एक पुरुष को चोरी की 11 मोबाइल सात चार्जर व 37 हजार की नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें : Shravani Mela 2023 : श्रावणी मेला शुरू होने से पहले कांवरिया पथ से पांच शौचालय गायब..खोज में जुटा प्रशासन

पांच दिनों में दर्जनों मामले दर्ज: जानकारी के अनुसार बीते पांच दिनों से कांवरिया पथ के गोरियारी नदी व इसके आसपास के इलाके में मोबाइल व पर्स चोरी की कई मामला सामने आया था. उसी के आलोक में थानाध्यक्ष के आदेश पर अस्थायी थाना गोरियारी की पुलिस दिन रात चोर गिरोह का पता लगाने जुटी हुईं थी. पुलिस ने सोमवार की दोपहर संदेह के आधार पर अस्थायी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कांवरिया के वेश मे एक दम्पत्ति के गठरी की तलाशी ली.

"घटना का मामला दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार चोर दंपती को मंगलवार सुबह जेल भेज दिया जाएगा." -नसीम खान, थानाध्यक्ष

गठरी से मिला 11 मोबाइल: जांच के दौरान दंपती के गठरी से 11मोबाइल, सात चार्जर और 37हजार दो सौ रुपये जब्त किये गये. गिरफ्तार चोर दंपती की पहचान खगड़िया निवासी रंजीत शर्मा और उसकी पत्नी रोशन देवी के रूप मे हुईं है. सावन से शुरू होते ही कांवरिया पथ पर चोरी की घटना बढ़ गई है.


बांका: श्रावणी मेला के दौरान देवघर की कांवर यात्रा पर चल रहे. कांवरियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था काफी दुरुस्त दिख रही है. मंगलवार को बांका जिले के कांवरिया पथ में हड़खार गोरियारी नदी के बीच चोरी की लगातार शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चांदन थानाध्यक्ष नसीम खान की पहल पर कांवरिया पथ के गोरियारी स्थित झरियावाला धर्मशाला के समीप अस्थायी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में एक महिला और एक पुरुष को चोरी की 11 मोबाइल सात चार्जर व 37 हजार की नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें : Shravani Mela 2023 : श्रावणी मेला शुरू होने से पहले कांवरिया पथ से पांच शौचालय गायब..खोज में जुटा प्रशासन

पांच दिनों में दर्जनों मामले दर्ज: जानकारी के अनुसार बीते पांच दिनों से कांवरिया पथ के गोरियारी नदी व इसके आसपास के इलाके में मोबाइल व पर्स चोरी की कई मामला सामने आया था. उसी के आलोक में थानाध्यक्ष के आदेश पर अस्थायी थाना गोरियारी की पुलिस दिन रात चोर गिरोह का पता लगाने जुटी हुईं थी. पुलिस ने सोमवार की दोपहर संदेह के आधार पर अस्थायी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कांवरिया के वेश मे एक दम्पत्ति के गठरी की तलाशी ली.

"घटना का मामला दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार चोर दंपती को मंगलवार सुबह जेल भेज दिया जाएगा." -नसीम खान, थानाध्यक्ष

गठरी से मिला 11 मोबाइल: जांच के दौरान दंपती के गठरी से 11मोबाइल, सात चार्जर और 37हजार दो सौ रुपये जब्त किये गये. गिरफ्तार चोर दंपती की पहचान खगड़िया निवासी रंजीत शर्मा और उसकी पत्नी रोशन देवी के रूप मे हुईं है. सावन से शुरू होते ही कांवरिया पथ पर चोरी की घटना बढ़ गई है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.