बांका: बिहार के बांका में एक डॉक्टर को घर पर शराब पार्टी करना महंगा पड़ गया. उत्पाद विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं स्वास्थ्य विभाग के एक ओटी असिस्टेंट और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया गया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के अलीगंज मोहल्ला की है. पुलिस ने सभी को पकड़कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में हवालात के अंदर शराब पार्टी: 7 गिरफ्तार, सिपाही कर रहा था चखने का इंतजाम
शराब पार्टी करते डॉक्टर गिरफ्तार: बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के अलीगंज मोहल्ला में डॉक्टर सुनील चौधरी जो की अमरपुर अस्पताल में अस्पताल प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं. वो बांका सदर अस्पताल के ओटी असिस्टेंट अमित कुमार और एक मोबाइल केयर के कर्मी सुमित कुमार के साथ शराब पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान बांका उत्पाद विभाग को शराब पार्टी किए जाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अलीगंज मोहल्ला से डॉक्टर सुनील कुमार चौधरी, ओटी असिस्टेंट अमित कुमार और एक अन्य शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर भेजा जेल: उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना प्राप्त करने के बाद उक्त मकान में छापेमारी की. इस दौरान डॉक्टर सुनील कुमार चौधरी के साथ चार लोगों को शराब की पार्टी मनाते हुए गिरफ्तार कर लिया. वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ सभी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उत्पाद विभाग ने सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जहां से सभी को बांका जेल भेज दिया गया है. उत्पाद विभाग टीम बिहार में शराब माफियाओं और शराबियों को लगाम लगाने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है.