बांका: बिहार के बांका जिले के शिकानपुर मोड़ के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दो मवेशी व्यापारी से 3.50 लाख रुपये लूट लिया था. इस दौरान विरोध करने पर गोली भी मार दी थी. पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर लिया है. बुधवार को घटना में शामिल एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधी का नाम मो. शाहीन के रूप में हुई है.
चार लोगों ने की थी लूटपाटः एसडीपीओ विपिन बिहारी ने प्रेस वार्ता कर गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी. रजौन थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि बीते दिन रजौन थाना क्षेत्र के शिकानपुर मोड़ के पास अज्ञात अपराधियों ने बांका के महाराजगंज लेता गांव निवासी मवेशी व्यापारी गुंजन यादव एवं मुनिलाल यादव को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. लूटपाट की इस घटना में कुल चार अपराधी शामिल थे. थाने में शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की गयी.
10 दिन पहले ही जेल से आया था बाहरः एसडीपीओ ने बताया कि इस घटना के मुख्य साजिशकर्ता बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़ीयारा गांव निवासी मो. शाहीन को पुनसिया के पास से देसी कट्टा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. मौके से एक बाइक भी बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि शाहीन 10 दिन पूर्व ही जेल से बाहर निकाला था. इसके विरुद्ध अमरपुर थाने में आर्म्स एक्ट एवं चाकू बाजी हमले में नामजद केस दर्ज है. बाराहाट थाना क्षेत्र में लूट कांड मामले में भी नामजद केस दर्ज है. इस घटना में शामिल अन्य तीन अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः बांका में हथियार के बल पर लूट, देसी कट्टा दिखाकर बाइक सवार से लूटे 10 हजार
इसे भी पढ़ेंः बांका में अपहृत किसान के बेटे का मिला शव, एक दिन पहले ही पिता ने पुलिस से लगाई थी मदद की गुहार