बांका: बिहार के बांका में दबंगों ने अपहरण के बाद 14 वर्षीय आठवीं कक्षा के छात्र दिलखुश की हत्या कर दी. किशोर का शव सिकानपुर गांव स्थित तालाब से बरामद किया गया. परिजनों ने दिलखुश कुमार का अपहरण करने का चार लोगों पर आरोप लगाया था. पुलिस ने बुधवार की शाम ग्रामीणों की सूचना पर शव को बरामद किया, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
बांका में अपहरण के बाद हत्या: जानकारी के अनुसार सिकानपुर गांव निवासी रामदेव यादव ने मंगलवार को पुलिस को दिए आवेदन में कहा था कि "एक जनवरी को पुरानी रंजीश को लेकर गांव के ही अप्पो यादव, निवास यादव, निर्मल यादव, प्रभास यादव ने घर में घुसकर मारपीट व जान से मारने की धमकी देते हुए सभी फरार हो गए थे, जिसके बाद अगले दिन मेरा बेटा घर से गायब था."
तालाब से किशोर का शव बरामद: जिसके बाद पुलिस केस दर्ज करके मामले की छानबीन कर ही रही थी कि बुधवार की शाम सिकानपुर गांव स्थित तालाब में एक लड़के का शव मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से तालाब से शव को बाहर निकाला गया. जिसकी पहचान एक दिन पहले अपहरण हुए दिलखुश कुमार के रूप में की गई. सूचना के बाद मौके पर मृतक के माता और पिता पहुंचते ही रोने लगे.
पुलिस का बयान: रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि "मंगलवार को मृतक के पिता द्वारा मारपीट एवं अपहरण करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया था. जिसमें केस दर्ज करके पुलिस छानबीन में जुट गई थी. बुधवार को मृतक के गांव स्थित तालाब से शव बरामद किया गया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवेदन के अनुसार पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है."
पढ़ें: बांका में किसान के मासूम बेटे का दबंगों ने किया अपहरण, बच्चे की तलाश में जुटी पुलिस