बांका: जिले में कोरोना महामारी लगातार फैलती जा रही है. वहीं, दूसरी ओर लोग लापरवाह हैं. बाजारों और हाट में लोगों की भीड़ लगी रहती है. लोग कोरोना गाइडलाइनों की जमकर धज्जियां उड़ाते हैं. इससे कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से किया गया सारा प्रयास विफल साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें- कोविड मरीजों के लिए महावीर मंदिर ने खोले द्वार, ऐसे मिलेगा मुफ्त ऑक्सीजन सहित कई सुविधाएं
बता दें कि जिले के तमाम प्रखंडों में लगने वाले हाट में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. खासकर शंभूगंज, अमरपुर और बाराहाट प्रखंड के बाजारों में लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन के लिए चुनौती है. प्रशासन की ओर से इन प्रखंड में लगने वाले बाजार और हाट को खुले मैदान में शिफ्ट कर दिया गया है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके और भीड़ नियंत्रित रहे. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.
प्रशासन मूकदर्शक
शुक्रवार को बाराहाट के भेड़ामोड़ स्थित खेल मैदान और शंभूगंज के प्रखंड मुख्यालय में लगे हाट में लोगों ने जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई. वहीं, स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना रहा.
हाट को करवाया जा सकता है बंद
बाराहाट बीडीओ शशि भूषण साहू ने बताया कि सभी दुकानदारों को पांच-पांच फीट की दूरी पर दुकान लगाने को कहा गया था, लेकिन ऐसा किसी ने नहीं किया. वहीं, हाट में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गोल घेरा बनाया गया था ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके.
लेकिन किसी भी निर्देशों का पालन नहीं किया गया. अगर ऐसी परिस्थिति बनी रही तो हाट को भी बंद करवा दिया जाएगा. साथ ही दुकानदारों और लोगाें को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी