ETV Bharat / state

बांका में नहीं होता है कोरोना गाइडलाइनों का पालन, हाटों और बाजारों में लगती है भीड़ - Banka Corona guidelines are not followed

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से कई गाइडलाइन जारी किए गए हैं. लेकिन जिले में लोग इन गाइडलाइनों की जमकर धज्जियां उड़ाते हैं. जिले के तमाम प्रखंडों में लगने वाले हाटों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.

Corona guidelines are not followed in Banka
Corona guidelines are not followed in Banka
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 8:38 PM IST

बांका: जिले में कोरोना महामारी लगातार फैलती जा रही है. वहीं, दूसरी ओर लोग लापरवाह हैं. बाजारों और हाट में लोगों की भीड़ लगी रहती है. लोग कोरोना गाइडलाइनों की जमकर धज्जियां उड़ाते हैं. इससे कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से किया गया सारा प्रयास विफल साबित हो रहा है.

ये भी पढ़ें- कोविड मरीजों के लिए महावीर मंदिर ने खोले द्वार, ऐसे मिलेगा मुफ्त ऑक्‍सीजन सहित कई सुविधाएं

बता दें कि जिले के तमाम प्रखंडों में लगने वाले हाट में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. खासकर शंभूगंज, अमरपुर और बाराहाट प्रखंड के बाजारों में लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन के लिए चुनौती है. प्रशासन की ओर से इन प्रखंड में लगने वाले बाजार और हाट को खुले मैदान में शिफ्ट कर दिया गया है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके और भीड़ नियंत्रित रहे. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.

Corona guidelines are not followed in Banka
हाट में लोगों की भीड़

प्रशासन मूकदर्शक
शुक्रवार को बाराहाट के भेड़ामोड़ स्थित खेल मैदान और शंभूगंज के प्रखंड मुख्यालय में लगे हाट में लोगों ने जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई. वहीं, स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना रहा.

हाट को करवाया जा सकता है बंद
बाराहाट बीडीओ शशि भूषण साहू ने बताया कि सभी दुकानदारों को पांच-पांच फीट की दूरी पर दुकान लगाने को कहा गया था, लेकिन ऐसा किसी ने नहीं किया. वहीं, हाट में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गोल घेरा बनाया गया था ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके.

लेकिन किसी भी निर्देशों का पालन नहीं किया गया. अगर ऐसी परिस्थिति बनी रही तो हाट को भी बंद करवा दिया जाएगा. साथ ही दुकानदारों और लोगाें को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी

बांका: जिले में कोरोना महामारी लगातार फैलती जा रही है. वहीं, दूसरी ओर लोग लापरवाह हैं. बाजारों और हाट में लोगों की भीड़ लगी रहती है. लोग कोरोना गाइडलाइनों की जमकर धज्जियां उड़ाते हैं. इससे कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से किया गया सारा प्रयास विफल साबित हो रहा है.

ये भी पढ़ें- कोविड मरीजों के लिए महावीर मंदिर ने खोले द्वार, ऐसे मिलेगा मुफ्त ऑक्‍सीजन सहित कई सुविधाएं

बता दें कि जिले के तमाम प्रखंडों में लगने वाले हाट में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. खासकर शंभूगंज, अमरपुर और बाराहाट प्रखंड के बाजारों में लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन के लिए चुनौती है. प्रशासन की ओर से इन प्रखंड में लगने वाले बाजार और हाट को खुले मैदान में शिफ्ट कर दिया गया है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके और भीड़ नियंत्रित रहे. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.

Corona guidelines are not followed in Banka
हाट में लोगों की भीड़

प्रशासन मूकदर्शक
शुक्रवार को बाराहाट के भेड़ामोड़ स्थित खेल मैदान और शंभूगंज के प्रखंड मुख्यालय में लगे हाट में लोगों ने जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई. वहीं, स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना रहा.

हाट को करवाया जा सकता है बंद
बाराहाट बीडीओ शशि भूषण साहू ने बताया कि सभी दुकानदारों को पांच-पांच फीट की दूरी पर दुकान लगाने को कहा गया था, लेकिन ऐसा किसी ने नहीं किया. वहीं, हाट में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गोल घेरा बनाया गया था ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके.

लेकिन किसी भी निर्देशों का पालन नहीं किया गया. अगर ऐसी परिस्थिति बनी रही तो हाट को भी बंद करवा दिया जाएगा. साथ ही दुकानदारों और लोगाें को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.