ETV Bharat / state

बांका पहुंचा कांग्रेस का 'राहुल अखिलेश संदेश' रथ, फूल-माला के साथ कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत - ETV BHARAT BIHAR

Bihar Congress Rath Yatra: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह द्वारा रवाना किया गया संदेश रथ शुक्रवार को बांका पहुंचा. जहां प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप चतुर्वेदी और पार्टी कार्यकर्ताओं ने रथ के साथ पहुंचे पार्टी पदाधिकारी का फूल-माला के साथ स्वागत किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2024, 2:37 PM IST

बांका: बिहार कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. पार्टी ने सामाजिक समीकरणों को साधने के लिए नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. इस बीच पार्टी की तरफ से एक संदेश रथ निकाला गया है. जिसके माधयम से ब्रह्मर्षि समाज को साथ लाने की कोशिश की जा रही है.

अखिलेश सिंह ने दिखाई थी हरि झंडी: दरअसल, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने 26 अक्टूबर 2023 को सदाकत आश्रम से हरी झंडी दिखाकर राहुल अखिलेश संदेश रथ को रवाना किया था. यह रथ 8 मार्च 2024 तक पूरे बिहार में भ्रमण करेगा. 8 मार्च को बक्सर जिले के हेमदापुर गांव में स्वामी सहजानन्द सरस्वती के जयंती पर उनकी मूर्ति अनावरण पर इसका समापन होगा.

फूल-माला के साथ किया स्वागत: ऐसे में शुक्रवार को यह रथ बांका पहुंची. जहां प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप चतुर्वेदी और पार्टी कार्यकर्ताओं ने रथ के साथ पहुंचे पार्टी पदाधिकारी का फूल-माला के साथ स्वागत किया गया. वहीं, संदेश रथ के साथ प्रभारी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज शर्मा, अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज के युवा अध्यक्ष प्रोफेसर डा. शशिभूषण पाण्डेय, सेवादल के राम कुमार आजाद मौजूद थे.

"संदेश रथ अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज के तत्वावधान में निकाला गया है, जो 26 अक्टूबर 2023 को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह द्वारा रवाना किया गया था. यह रथ बिहार के विभिन्न जिलों से होते हुए बांका पहुंचा है. हमे 8 मार्च 2024 तक पूरे बिहार का भ्रमण करना है. संदेश रथ मुख्य रूप से ब्रह्मर्षि समाज एवं समाज के अन्य वर्गों के लोगों में जागरूकता लाना है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह को अपना समर्थन देकर मजबूती प्रदान करना है." - शशिभूषण पांडेय, अध्यक्ष, भारतीय ब्रह्मर्षि समाज

भाजपा पर किया हमला: वहीं, उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब भी चुनाव आता है तो कभी राम मंदिर या फिर समाज में विद्वेष फैलाकर एक-दूसरे को बांटने का प्रयास किया जाता है. भाजपा के गलत मंसूबे को नाकाम करने के लिए सभी जिला में संदेश रथ भेजकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस अवसर सुरेश यादव, रविंद्र यादव, उमाशंकर दास, सिंटू दास सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ थे.

इसे भी पढ़े- 'राहुल अखिलेश संदेश' रथ चला गांव की ओर, ब्रह्मर्षि समाज को साधने में जुटी बिहार कांग्रेस

बांका: बिहार कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. पार्टी ने सामाजिक समीकरणों को साधने के लिए नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. इस बीच पार्टी की तरफ से एक संदेश रथ निकाला गया है. जिसके माधयम से ब्रह्मर्षि समाज को साथ लाने की कोशिश की जा रही है.

अखिलेश सिंह ने दिखाई थी हरि झंडी: दरअसल, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने 26 अक्टूबर 2023 को सदाकत आश्रम से हरी झंडी दिखाकर राहुल अखिलेश संदेश रथ को रवाना किया था. यह रथ 8 मार्च 2024 तक पूरे बिहार में भ्रमण करेगा. 8 मार्च को बक्सर जिले के हेमदापुर गांव में स्वामी सहजानन्द सरस्वती के जयंती पर उनकी मूर्ति अनावरण पर इसका समापन होगा.

फूल-माला के साथ किया स्वागत: ऐसे में शुक्रवार को यह रथ बांका पहुंची. जहां प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप चतुर्वेदी और पार्टी कार्यकर्ताओं ने रथ के साथ पहुंचे पार्टी पदाधिकारी का फूल-माला के साथ स्वागत किया गया. वहीं, संदेश रथ के साथ प्रभारी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज शर्मा, अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज के युवा अध्यक्ष प्रोफेसर डा. शशिभूषण पाण्डेय, सेवादल के राम कुमार आजाद मौजूद थे.

"संदेश रथ अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज के तत्वावधान में निकाला गया है, जो 26 अक्टूबर 2023 को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह द्वारा रवाना किया गया था. यह रथ बिहार के विभिन्न जिलों से होते हुए बांका पहुंचा है. हमे 8 मार्च 2024 तक पूरे बिहार का भ्रमण करना है. संदेश रथ मुख्य रूप से ब्रह्मर्षि समाज एवं समाज के अन्य वर्गों के लोगों में जागरूकता लाना है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह को अपना समर्थन देकर मजबूती प्रदान करना है." - शशिभूषण पांडेय, अध्यक्ष, भारतीय ब्रह्मर्षि समाज

भाजपा पर किया हमला: वहीं, उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब भी चुनाव आता है तो कभी राम मंदिर या फिर समाज में विद्वेष फैलाकर एक-दूसरे को बांटने का प्रयास किया जाता है. भाजपा के गलत मंसूबे को नाकाम करने के लिए सभी जिला में संदेश रथ भेजकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस अवसर सुरेश यादव, रविंद्र यादव, उमाशंकर दास, सिंटू दास सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ थे.

इसे भी पढ़े- 'राहुल अखिलेश संदेश' रथ चला गांव की ओर, ब्रह्मर्षि समाज को साधने में जुटी बिहार कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.