बांका: जिले के कटोरिया प्रखंड मुख्यालय से टुघरो जाने वाली लगभग 22 किलोमीटर लंबी सड़क बुरी तरह जर्जर हो चुकी है. सड़क पर अनगिनत छोटे-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिसकी चपेट में आकर राहगीर रोजाना चोटिल हो रहे हैं. इस सड़क मार्ग से एक दर्जन से अधिक गांवों की 20 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित होती है.
ये भी पढ़ेंः जमुई: गिद्धौर प्रखंड को रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क जर्जर, स्थानीय लोगों में आक्रोश
ग्रामीणों की मानें तो 2013 में इस सड़क का निर्माण कराया गया था. उसके बाद 5 साल में इसके मेंटेंनेंस के नाम पर 24 लाख से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है. लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण के बाद अभी तक एक बार भी सड़क की मरम्मति नहीं हुई है. मरम्मति के नाम पर अधिकारियों के द्वारा महज खानापूर्ति की गई है.
सड़क जर्जर रहने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को हो रही है. वाहन चालक इस रास्ते से जाना नहीं चाहते हैं. ग्रामीण लगातार सड़क मरम्मति की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
ग्रामीण संतोष कुमार ने बताया 'यह सड़क कटोरिया से टुघरो तक जाती है. इसकी लंबाई लगभग 22 किलोमीटर है. रख-रखाव के अभाव में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. बारिश के दिनों में गड्ढों में पानी जमा हो जाता है, जिससे वाहन चालक चकमा खाकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.