बांका: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के अमरपुर प्रखंड के भदरिया गांव पहुंचे. इस दौरान सीएम ने चांदन नदी में निकले पुरातात्विक अवशेष का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां से मिले अवशेष राजगीर में मिले अवशेष की तरह हैं जो कि करीब 2600 साल पुराने अवशेष लग रहे हैं.
'चांदन नदी की धार को डायवर्ट किया जाएगा. ताकि उक्त स्थल को सुरक्षित कर अच्छी तरह से खुदाई की जा सके. इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दे दिए गए हैं'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
क्षेत्र का होगा चौमुखी विकास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब दो बजे भदरिया गांव हवाई मार्ग से हेलीकॉप्टर से पहुंचे. उन्हें जिला पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी साथ आए. ग्रामीणों को भरोसा है कि अब इस क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा यहां के लोग भी खुशहाल होंगे.
चांदन नदी में मिले अवशेषों का अवलोकन
भदरिया गांव के चांदन नदी में मिले ऐतिहासिक अवशेष के बाद पुरातत्व विभाग ने बांका जिला प्रशासन के पहल पर स्थल निरीक्षण किया था. पर्यटन और ऐतिहसिक स्थलों के विकास को लेकर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थल का निरीक्षण कर अवशेषों का अवलोकन किया.
ये भी पढ़ें- कानून व्यवस्था पर सीएम नीतीश ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
बता दें कि जिले के अमरपुर प्रखंड स्थित भदरिया गांव के समीप चांदन नदी के बीचो-बीच लगभग दो हजार वर्ष पुराना भवनों के अवशेष मिलने से इलाके में कौतूहल का विषय बना हुआ है. इस अवशेष को देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. लगभग 50 फीट के क्षेत्रफल में भवनों का अवशेष मिला है. उसकी ईंट की लंबाई 18 इंच और चौड़ाई 9 इंच है. जबकि ईंट ढाई इंची मोटा है.