CM नीतीश ने मंदार पर्वत रोप-वे का किया उद्घाटन, 4 मिनट में होगी शिखर की यात्रा - cm nitish inaugurated ropeway in banka
बांका में अवस्थित पौराणिक मंदार पर्वत शिखर तक पहुंचना काफी आसान हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को रोपवे का उद्घाटन किया. सीएम ने खुद भी रोपवे के जरिए प्रकृति की वादियों का आनंद उठाया. देखें वीडियो....
बांकाः बिहार के बांका जिले में अवस्थित मंदार पर्वत (Mandar Parvat) का पुराणों और शास्त्रों में जिक्र है. इसके बारे में कई कहानियां भी प्रचलित है. प्रसिद्ध पर्यटन स्थल का भ्रमण करने के लिए दूर-दूर से लोग यहां घूमने आते हैं. मंगलवार को मंदार पर्वत के पर्यटन महत्व में एक और अध्याय जुड़ गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पर्वत की चढ़ाई सुगम करने के लिए निर्मित रोपवे का उद्घाटन किया.
इसे भी पढे़ं- CM नीतीश ने राजगीर में रोपवे का किया उद्घाटन, विश्व शांति स्तूप पर सफर हुआ आसान
मंदार पर्वत पर चढ़ने में पर्यटकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. कहें तो पर्वत की चढ़ाई सुगम नहीं थी. लिहाजा, पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने और इसकी महत्ता को जानने के लिए सरकार के द्वारा रोपवे का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. 9.18 करोड़ की लागत से निर्मित रोपवे सहित इको डायवर्सिटी पार्क का सीएम नीतीश कुमार ने बारिश के बीच उद्घाटन किया.
इस रोपवे के उद्घाटन के साथ ही पर्यटकों का 8 साल का इंतजार पूरा हो गया है. उद्घाटन के बाद सीएम नीतीश, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद, जलसंसाधन मंत्री संजय झा रोपवे के जरिए पर्वत शिखर तक पहुंचे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य के चरण पादुका की पूजा की.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने पापहरणी सरोवर का भी अवलोकन कर सरोवर के बीचों बीच स्थित अष्ट कमल मंदिर में भी पूजा अर्चना की. उद्घाटन और अवलोकन करने के बाद सीएम ने कहा कि धार्मिक स्थल मंदार को पहले भी देखने का मौका मिला था, लेकिन कभी ऊपर जा नहीं पाया था. आज इस बात की खुशी है कि रोपवे का काम पूरा हो गया और ऊपर जाने का मौका भी मिला. यह व्यक्तिगत खुशी देने वाली बात है.
"लोगों को पर्वत के शिखर पर चढ़ने के लिए जहां घंटों समय लग जाता था, अब रोपवे के निर्माण हो जाने के बाद मात्र 4 मिनट में ही मंदार पर्वत के शिखर पर पहुंचा जा सकता है. इससे पहले सिर्फ राजगीर में ही रोपवे था. राजगीर में उसके बराबर ही एक अन्य रोपवे का निर्माण कराया गया है. उसी समय यह तय किया गया कि अन्य जगहों पर भी रोपवे का निर्माण कराया जाएगा."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार
इसे भी पढे़ं- नालंदा: रोपवे की शुरुआत होते ही पर्यटकों से गुलजार हुआ राजगीर, जल्द बच्चे भी उठा सकेंगे लुत्फ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों एवं पर्यटन स्थलों पर रोपवे का निर्माण कराने की दिशा में काम किया जा रहा है. पर्यटकों की सुविधा के लिए सभी पर्यटन स्थलों पर इसका निर्माण करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पर्यटक स्थल के तौर पर मंदार की पहचान शुरू से ही रही है. अब और भी ज्यादा संख्या में पर्यटक यहां आएंगे.
मंदार में रोपवे उद्घाटन और अवलोकन के बाद सीएम नीतीश बांका जिला मुख्यालय से सटे ओढ़नी डैम भी पहुंचे. इसे जिला प्रशासन की पहल पर पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया गया है. यहां भी वोटिंग की शुरुआत की गई है. करीब 45 मिनट तक इस स्थान का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री पटना लौट गए.