ETV Bharat / state

Banka News: इंजीनियर को जूता मारने वाले 'चेयरमैन साहब' हुए गिरफ्तार - Banka News

भवन निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर को सबसे सामने जूते से मारने के आरोप में पुलिस ने द भागलपुर सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक (The Bhagalpur Central Cooperative Bank) के चेयरमैन देवेन्द्र प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जूनियर इंजीनियर ने इस मामले में टाउन थाना में केस दर्ज कराया था.

cooperative bank chairman arrested
चेयरमैन को गिरफ्तार कर ले जाते पुलिस ऑफिसर
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 3:57 PM IST

बांका: बिहार के द भागलपुर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक (The Bhagalpur Central Cooperative Bank) के चेयरमैन देवेन्द्र प्रसाद सिंह को टाउन थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता (Junior Engineer) के साथ गाली-गलौज करने और जूते से पीटने का आरोप था. जूनियर इंजीनियर विश्वजीत कुमार सुमन ने चेयरमैन के खिलाफ टाउन थाने में केस दर्ज कराया था. बुधवार को बैंक में बैठक करने पहुंचे 'चेयरमैन साहब' को टाउन थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- RJD विधायक की सदस्यता रद्द कराने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे JDU नेता, आपराधिक मामला छिपाने का आरोप

भवन निर्माण में अनियमितता से जुड़ा है मामला
चेयरमैन पिछले शुक्रवार को बैंक परिसर में बन रहे निर्माणाधीन सहकार भवन का निरीक्षण करने अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. उन्होंने भवन निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को लेकर सवाल उठाया था. चेयरमैन ने संवेदक पर आरोप लगाया था कि भवन निर्माण में न सिर्फ दोयम दर्जे का ईंट इस्तेमाल किया जा रहा है बल्कि अन्य सामग्री में भी अनियमितता बरती जा रही है. इसके बाद चेयरमैन भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पहुंचे थे.

सबके सामने जूता से मारा
चेयरमैन ने अधिकारी को मिलने के लिए बाहर बुलाया. जब जूनियर इंजीनियर विश्वजीत कुमार सुमन ऑफिस से बाहर निकले तो चेयरमैन ने निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता को लेकर उन्हें फटकार लगाई. इसी दौरान 'चेयरमैन साहब' ने आपा खो दिया और विश्वजीत कुमार सुमन से गाली-गलौज करने लगे. उन्होंने सबके सामने इंजीनियर को जूते से पीटा.

बैठक शुरू होने से पहले चेयरमैन गिरफ्तार
द भागलपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन देवेंद्र प्रसाद सिंह ने बुधवार को बैंक में एक बैठक बुलाई थी. इसमें कई पैक्स अध्यक्ष भी शामिल हुए थे. बैठक की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने चेयरमैन को गिरफ्तार कर लिया. देवेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा, "मैंने किसी को गाली नहीं दी और न ही जूनियर इंजीनियर के साथ मारपीट की है."

"मैंने भवन निर्माण विभाग द्वारा बरती जा रही अनियमितता को उजागर किया है. संवेदक द्वारा भवन निर्माण में घोर लापरवाही बरती जा रही है. भूकंप के हल्के झटके में भी यह भवन जमींदोज हो जाएगा. अधिकारियों को भवन निर्माण में बरती जा रही अनियमितता पर नजर रखने के लिए ही कहा था. मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है. सारे आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत हैं.-" देवेंद्र प्रसाद सिंह, चेयरमैन, द भागलपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक

यह भी पढ़ें- Banka News: खाली पड़ा है करोड़ों की लागत से निर्मित जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास, बच्चे नहीं हैं रहने को तैयार

बांका: बिहार के द भागलपुर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक (The Bhagalpur Central Cooperative Bank) के चेयरमैन देवेन्द्र प्रसाद सिंह को टाउन थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता (Junior Engineer) के साथ गाली-गलौज करने और जूते से पीटने का आरोप था. जूनियर इंजीनियर विश्वजीत कुमार सुमन ने चेयरमैन के खिलाफ टाउन थाने में केस दर्ज कराया था. बुधवार को बैंक में बैठक करने पहुंचे 'चेयरमैन साहब' को टाउन थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- RJD विधायक की सदस्यता रद्द कराने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे JDU नेता, आपराधिक मामला छिपाने का आरोप

भवन निर्माण में अनियमितता से जुड़ा है मामला
चेयरमैन पिछले शुक्रवार को बैंक परिसर में बन रहे निर्माणाधीन सहकार भवन का निरीक्षण करने अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. उन्होंने भवन निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को लेकर सवाल उठाया था. चेयरमैन ने संवेदक पर आरोप लगाया था कि भवन निर्माण में न सिर्फ दोयम दर्जे का ईंट इस्तेमाल किया जा रहा है बल्कि अन्य सामग्री में भी अनियमितता बरती जा रही है. इसके बाद चेयरमैन भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पहुंचे थे.

सबके सामने जूता से मारा
चेयरमैन ने अधिकारी को मिलने के लिए बाहर बुलाया. जब जूनियर इंजीनियर विश्वजीत कुमार सुमन ऑफिस से बाहर निकले तो चेयरमैन ने निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता को लेकर उन्हें फटकार लगाई. इसी दौरान 'चेयरमैन साहब' ने आपा खो दिया और विश्वजीत कुमार सुमन से गाली-गलौज करने लगे. उन्होंने सबके सामने इंजीनियर को जूते से पीटा.

बैठक शुरू होने से पहले चेयरमैन गिरफ्तार
द भागलपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन देवेंद्र प्रसाद सिंह ने बुधवार को बैंक में एक बैठक बुलाई थी. इसमें कई पैक्स अध्यक्ष भी शामिल हुए थे. बैठक की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने चेयरमैन को गिरफ्तार कर लिया. देवेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा, "मैंने किसी को गाली नहीं दी और न ही जूनियर इंजीनियर के साथ मारपीट की है."

"मैंने भवन निर्माण विभाग द्वारा बरती जा रही अनियमितता को उजागर किया है. संवेदक द्वारा भवन निर्माण में घोर लापरवाही बरती जा रही है. भूकंप के हल्के झटके में भी यह भवन जमींदोज हो जाएगा. अधिकारियों को भवन निर्माण में बरती जा रही अनियमितता पर नजर रखने के लिए ही कहा था. मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है. सारे आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत हैं.-" देवेंद्र प्रसाद सिंह, चेयरमैन, द भागलपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक

यह भी पढ़ें- Banka News: खाली पड़ा है करोड़ों की लागत से निर्मित जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास, बच्चे नहीं हैं रहने को तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.