ETV Bharat / state

बांका : रंगदारी नहीं देने पर तीर मार कर व्यवसायी को किया जख्मी - bhagwan varnaval shooting by arrows in banka

रंगदार बाप बेटे व्यवसायी से हमेशा रंगदारी की मांग करते थे. जब व्यवसायी भगवान वर्णवाल ने रंगदारी नहीं दी तो उन पर उन लोंगो ने तीर चला दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए.

अस्पताल में जख्मी
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 8:14 AM IST

बांकाः जिले के कटोरिया थाना के सुईया ओपी अंतर्गत मलतड़िया गांव में एक व्यक्ति को रंगदारों ने तीर से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. जिसको इलाज के लिए देवघर भेजा गया है. बताया जाता है कि रंगदारी नहीं दिए जाने के कारण दबंगों ने उसे तीर मार कर जख्मी कर दिया.

दबंग हमेशा करते थे रंगदारी की मांग
जानकारी के अनुसार, बांका जिले के कटोरिया के मलतड़िया गांव निवासी भगवान वर्णवाल अपना एक नया घर बना रहा है. उसी गांव का रहने वाला गुडन खैरा और उसका पिता मंटू खैरा लगातार व्यवसाई के घर आकर रंगदारी की मांग किया करता था. व्यवसायी भगवान वर्णवाल उसे रंगदारी देने से इंकार करते रहे. घटना के दिन दोनों बाप बेटे ने व्यवसायी से फिर रंगदारी की मांग की. जब व्यवसायी भगवान वर्णवाल ने रंगदारी नहीं दी तो उन पर उन लोगों ने तीर चला दिया.

जख्मी का इलाज करते डॉक्टर

गंभीर रूप से घायल हुए व्यवसायी
तीर लगने के बाद व्यवसायी भगवान वर्णवाल गंभीर रूप से घायल हो गए. तीर व्यवसायी के हाथ के आरपार हो गया. पीड़ित के शोर करने पर अन्य ग्रामीण दौड़कर आए और हमलावर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी भगवान वर्णवाल को कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया.

banka
अस्पताल में जख्मी

अभियुक्तों को भेजा गया जेल
रेफरल अस्पताल में उनका प्राथमिक इलाज करने के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. यहां उनका इलाज किया जा रहा है. पीड़ित ने सुईया ओपी में लिखित आवेदन देकर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और अभियुक्तों को पकड़कर जेल भेजा दिया.

बांकाः जिले के कटोरिया थाना के सुईया ओपी अंतर्गत मलतड़िया गांव में एक व्यक्ति को रंगदारों ने तीर से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. जिसको इलाज के लिए देवघर भेजा गया है. बताया जाता है कि रंगदारी नहीं दिए जाने के कारण दबंगों ने उसे तीर मार कर जख्मी कर दिया.

दबंग हमेशा करते थे रंगदारी की मांग
जानकारी के अनुसार, बांका जिले के कटोरिया के मलतड़िया गांव निवासी भगवान वर्णवाल अपना एक नया घर बना रहा है. उसी गांव का रहने वाला गुडन खैरा और उसका पिता मंटू खैरा लगातार व्यवसाई के घर आकर रंगदारी की मांग किया करता था. व्यवसायी भगवान वर्णवाल उसे रंगदारी देने से इंकार करते रहे. घटना के दिन दोनों बाप बेटे ने व्यवसायी से फिर रंगदारी की मांग की. जब व्यवसायी भगवान वर्णवाल ने रंगदारी नहीं दी तो उन पर उन लोगों ने तीर चला दिया.

जख्मी का इलाज करते डॉक्टर

गंभीर रूप से घायल हुए व्यवसायी
तीर लगने के बाद व्यवसायी भगवान वर्णवाल गंभीर रूप से घायल हो गए. तीर व्यवसायी के हाथ के आरपार हो गया. पीड़ित के शोर करने पर अन्य ग्रामीण दौड़कर आए और हमलावर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी भगवान वर्णवाल को कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया.

banka
अस्पताल में जख्मी

अभियुक्तों को भेजा गया जेल
रेफरल अस्पताल में उनका प्राथमिक इलाज करने के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. यहां उनका इलाज किया जा रहा है. पीड़ित ने सुईया ओपी में लिखित आवेदन देकर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और अभियुक्तों को पकड़कर जेल भेजा दिया.

Intro:बांका जिले के कटोरिया थाना के सुईया ओपी अंतर्गत मलतड़िया गांव में एक व्यक्ति द्वारा रंगदारी नहीं दिए जाने के कारण उसे रंगदारों ने तीर से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिसका समुचित इलाज कटोरिया के बाद देवघर में किया जा रहा है।
Body:प्राप्त जानकारी के अनुसार बांका जिले के कटोरिया के मलतड़िया ग्राम निवासी भगवान बर्णवाल अपना एक नया घर बना रहा था। उसी समय उसी गांव का गुडन खैरा एवं उसका पिता मंटू खैरा लगातार व्यवसाई के घर आकर रंगदारी की मांग किया करता था। जबकि व्यवसायी भगवान वर्णवाल उसे रंगदारी देने से इनकार करता रहा। इसी क्रम में घटना के दिन दोनों बाप बेटे ने मिलकर भगवान बर्णवाल से फिर रंगदारी की मांग किया नही देने पर व्यवसायी पर तीर चला दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तीर व्यवसायी के हाथ के आरपार हो गया। पीड़ित द्वारा हल्ला करने पर अन्य ग्रामीण दौड़कर आए और हमलावर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि अन्य परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी भगवान वर्णवाल को कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया ।जहां उसका समुचित इलाज करने के बाद स्थिति को गंभीर देख कर उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर कर दिया। गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
पीड़ित द्वारा सुईया ओपी में इस घटना क्या लिखित आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।
Conclusion:पीड़ित द्वारा सुईया ओपी में इस घटना क्या लिखित आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.