बांकाः जिले के कटोरिया थाना के सुईया ओपी अंतर्गत मलतड़िया गांव में एक व्यक्ति को रंगदारों ने तीर से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. जिसको इलाज के लिए देवघर भेजा गया है. बताया जाता है कि रंगदारी नहीं दिए जाने के कारण दबंगों ने उसे तीर मार कर जख्मी कर दिया.
दबंग हमेशा करते थे रंगदारी की मांग
जानकारी के अनुसार, बांका जिले के कटोरिया के मलतड़िया गांव निवासी भगवान वर्णवाल अपना एक नया घर बना रहा है. उसी गांव का रहने वाला गुडन खैरा और उसका पिता मंटू खैरा लगातार व्यवसाई के घर आकर रंगदारी की मांग किया करता था. व्यवसायी भगवान वर्णवाल उसे रंगदारी देने से इंकार करते रहे. घटना के दिन दोनों बाप बेटे ने व्यवसायी से फिर रंगदारी की मांग की. जब व्यवसायी भगवान वर्णवाल ने रंगदारी नहीं दी तो उन पर उन लोगों ने तीर चला दिया.
गंभीर रूप से घायल हुए व्यवसायी
तीर लगने के बाद व्यवसायी भगवान वर्णवाल गंभीर रूप से घायल हो गए. तीर व्यवसायी के हाथ के आरपार हो गया. पीड़ित के शोर करने पर अन्य ग्रामीण दौड़कर आए और हमलावर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी भगवान वर्णवाल को कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया.
अभियुक्तों को भेजा गया जेल
रेफरल अस्पताल में उनका प्राथमिक इलाज करने के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. यहां उनका इलाज किया जा रहा है. पीड़ित ने सुईया ओपी में लिखित आवेदन देकर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और अभियुक्तों को पकड़कर जेल भेजा दिया.