बांका: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सियासी पारा अपने चरम पर है. जिले में आम लोगों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर कर दिवंगत अभिनेता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. जिस प्रकार से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस जांच में रोड़ा अटका रही है. इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में अमरपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर जुलूस निकालकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया और सरकार और मुंबई पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस की भूमिका संदिग्ध
भाजपा नेता डॉ. मृणाल शेखर ने बताया कि देश के एक उभरते अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मुंबई में हत्या कर दी गई. इस घटना को हत्या इसीलिए कहा गया क्योंकि इसमें महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस दोनों की भूमिका संदिग्ध है. अभिनेता की हत्या को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. यह खुलासा इस बात की चीख-चीख कर गवाही दे रही है कि इसमें कहीं ना कहीं सरकार और उद्धव ठाकरे शामिल है. सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के मामले में महाराष्ट्र के सीएम के बेटे आदित्य ठाकरे का भी नाम आ रहा है.
दिवंगत अभिनेता के परिवार को जरुर मिलेगा न्याय
डॉ. मृणाल शेखर ने कहा कि मुंबई जांच करने गई बिहार पुलिस को जांच से रोका गया और एक आईपीएस ऑफिसर को क्वारंटाइन कर जांच को प्रभावित किया गया. इससे प्रतीत होता है कि पूरी दाल काली है. अब महाराष्ट्र की सरकार सीबीआई जांच में भी अड़ंगा डालने का काम कर रही हौ और सारा मामला जनता देख रही है. भाजपा नेता ने बताया कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को न्याय मिलकर रहेगा. आम लोगों के साथ-साथ भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता अभिनेता के परिजन के साथ हैं. महाराष्ट्र सरकार को इसका गंभीर खामियाजा भुगतना होगा. महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस जांच को प्रभावित करने की लाख कोशिश कर ले, लेकिन दुनिया की कोई ताकत न्याय दिलाने से रोक नहीं सकती है. सीबीआई की जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.