ETV Bharat / state

बांका: जाम से कराहता रहा भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग, शाम 5 बजे के बाद शुरू हुई आवाजाही

भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर लगी जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई. भागलपुर से बांका के बौंसी तक लगभग 55 किलोमीटर तक गुरुवार की देर रात से शुक्रवार शाम 5 बजे तक जाम लगा रहा.

Banka
Banka
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 10:40 PM IST

बांका: भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर शुक्रवार को दिनभर जाम रहने से आवागमन पूरी तरह ठप्प रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. गुरुवार की देर रात भागलपुर जिले के विक्रमशिला सेतु पर दो वाहनों की आपसी भिड़ंत हो गई. इस कारण भगलपुर से जिले के बौंसी तक 55 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

विक्रमशिला सेतु पर वाहनों की टक्कर के कारण लगा जाम
वाहनों के बीच हुए टक्कर की वजह से लगी जाम के कारण हजारों वाहन रात 2 बजे से ही फंस गए. चार थानों के पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद शाम पांच बजे जाम टूटा. बाराहाट में फंसे कई ट्रक चालकों ने बताया कि जाम इतना भयावह है कि रात दो बजे से यहीं फंसे हुए है. ट्रक चालकों ने बताया कि भागलपुर में दो वाहनों की आपसी टक्कर के कारण यह लंबा जाम लगा है.

पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
ट्रक चालकों ने बताया कि जाम टूटने की आस में सुबह ही नास्ता किया था. तब से लेकर अब तक भूखे पेट जाम टूटने का इंतजार करते रहे. भागलपुर से लेकर बांका के बौंसी तक जाम की स्थिति रही. जाम इतना भयावह था कि सड़क के दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. सड़क पर वाहनों का रेंगना भी मुश्किल था. इस दौरान यात्रियों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी. जिले के बाराहाट, बौंसी, रजौन और पंजवारा थाने की पुलिस दोपहर बाद तक मशक्कत करती रही. काफी मशक्कत के बाद शाम 5 बजे जाम हटवाने में पुलिस को सफलता मिली. इसके बाद ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी.

बांका: भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर शुक्रवार को दिनभर जाम रहने से आवागमन पूरी तरह ठप्प रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. गुरुवार की देर रात भागलपुर जिले के विक्रमशिला सेतु पर दो वाहनों की आपसी भिड़ंत हो गई. इस कारण भगलपुर से जिले के बौंसी तक 55 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

विक्रमशिला सेतु पर वाहनों की टक्कर के कारण लगा जाम
वाहनों के बीच हुए टक्कर की वजह से लगी जाम के कारण हजारों वाहन रात 2 बजे से ही फंस गए. चार थानों के पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद शाम पांच बजे जाम टूटा. बाराहाट में फंसे कई ट्रक चालकों ने बताया कि जाम इतना भयावह है कि रात दो बजे से यहीं फंसे हुए है. ट्रक चालकों ने बताया कि भागलपुर में दो वाहनों की आपसी टक्कर के कारण यह लंबा जाम लगा है.

पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
ट्रक चालकों ने बताया कि जाम टूटने की आस में सुबह ही नास्ता किया था. तब से लेकर अब तक भूखे पेट जाम टूटने का इंतजार करते रहे. भागलपुर से लेकर बांका के बौंसी तक जाम की स्थिति रही. जाम इतना भयावह था कि सड़क के दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. सड़क पर वाहनों का रेंगना भी मुश्किल था. इस दौरान यात्रियों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी. जिले के बाराहाट, बौंसी, रजौन और पंजवारा थाने की पुलिस दोपहर बाद तक मशक्कत करती रही. काफी मशक्कत के बाद शाम 5 बजे जाम हटवाने में पुलिस को सफलता मिली. इसके बाद ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.