बांका: बिहार में अवैध बालू खनन का कारोबार तेजी के साथ हो रहा है. पुलिस इसे रोकने के लिए सक्रिय है. इसी सक्रियता के चलते बांका से पुलिस ने बालू का सबसे बड़ा माफिया धर दबोचा गया है. पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर बालू खनन पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इस टीम ने बालू माफियाओं के सरगना को धर दबोचने में सफलता हासिल की है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू माफियाओं के सरगना मजलिशपुर गांव निवासी विभीषण यादव को गिरफ्तार कर लिया है. विभीषण यादव पर सिर्फ बांका थाने में दस मामले दर्ज हैं. बावजूद इसके, वो काफी दिनों से पुलिस की पकड़ से दूर था और बालू के अवैध करोबार को धार दे रहा था.
पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने एक टीम गठित कर सरगना की गिरफ्तारी के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद टीम ने छापेमारी करते हुए विभीषण को धर दबोचा. पुलिस विभीषण की गिरफ्तारी को बहुत बड़ी सफलता मान रही है.
- विभीषण यादव का बांका जिले के अधिकतर बालू घाटों पर एक छत्र राज था.
- वह बालू के अवैध उत्खनन भंडारण और परिचालन के कारोबार का सरगना था.
- आरोपित पर बांका थाना कांड संख्या-240/18, 360/18, 368/18, 372/18, 829/18, 144/19, 476/19, 895/19, 124/20 मामले दर्ज हैं.
- विभीषण पर अवैध उत्खनन, भंडारण, परिचालन में संलिप्त रहकर अकुल संपत्ति को जमा करने का आरोप है. अकुल सम्पत्ति के लिए भी सम्बंधित विभाग को प्रतिवेदन भेजा गया है.