बांका: डीएम सुहर्ष भगत औऱ एसपी अरविंद कुमार गुप्ता शुक्रवार को एक्शन में दिखे. दोनों अधिकारी ने बांका के विभिन्न थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर दो दर्जन से अधिक वाहन को जब्त किए. साथ ही संबंधित थाना क्षेत्र के अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए.
जब्त वाहनों को किया थाने के सुपुर्द
जब्त वाहनों में ट्रक, हाइवा, टीपर, जेसीबी, ट्रैक्टर और बाइक शामिल है. डीएम और एसपी के इस कार्रवाई में एसडीएम, एसडीपीओ, डीटीओ, माइनिंग ऑफिसर सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे. पिछले दो दिनों से की जा रही औचक कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
अमरपुर की ओर जाने के क्रम में छतहरा गांव के समीप मिट्टी लदे पांच ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन को जब्त किया. छतहरा पहाड़ी के समीप पुलिस फायरिंग प्वाइंट से अवैध तरीके से जेसीबी मशीन से खुदाई कर ट्रैक्टर के माध्यम से मिट्टी ढुलाई कर अपने घर के गढ्ढे को भर रहा था. नजर पड़ते हो दोनों अधिकारी ने वाहनों को जब्त कर अमरपुर थानाध्यक्ष को थाना ले जाने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें: सीवान में कराह रही स्वास्थ्य व्यवस्था, तड़प रहे संक्रमित, बिलख रहे परिजन
कोरोनागाइड पालन करने का दिया निर्देश
वहीं, इंग्लिश मोड़ पहुंचने पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दो दर्जन से अधिक बाइक को जब्त कर जुर्माना वसूला गया. वहीं, स्थानीय लोंगो को जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा. साथ ही नाईट कर्फ्यू का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध सख्ती से निपटने का निर्देश दिया और दुकानों को तय समय पर ही खोलने और बंद करने का भी निर्देश दिया.
कार्रवाई से मचा हड़कंप
डीएम और एसपी के औचक कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. कई चालक ट्रक, हाइवा और ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए. डीएम और एसपी दोनों अधिकारी इंग्लिश मोड़ के रास्ते जेष्ठगौरनाथ होते हुए पुनसिया की ओर निकल गए. इस बीच बालू लोडेड आधा दर्जन ट्रैक्टर को जब्त कर थानाध्यक्ष को जांच करने का आदेश दिया.
पुनसिया में एक दर्जन से अधिक वाहनों को किया जब्त
इंग्लिश मोड़ से निकलने के बाद जेष्ठगोरनाथ महादेव मंदिर होकर डीएम और एसपी पुनसिया पहुंचे. जहां भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध जांच अभियान शुरू कर दी. भागलपुर और दुमका की ओर से आने वाले मालवाहक वाहनों की जांच की गई.
जांच के क्रम एक दर्जन से अधिक ट्रक, हाइवा और अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया. हालांकि डीएम और एसपी के द्वारा कार्रवाई करते देख ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गए. कई बाइक चालक बाइक छोड़कर ही भाग गए. डीएम ने जब्त वाहनों के मालिक सहित चालक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए फाइन वसूलने के निर्देश डीटीओ और माइनिंग ऑफिसर को दिया है. पिछले दो दिनों से डीएम और एसपी के द्वारा की जा रही कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा हुआ है.