ETV Bharat / state

बांका: 6 शराब तस्करों को पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा - 6 liquor smugglers CATCH BY THE police

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में बहुत अहम सुराग भी मिलें हैं. जल्द ही इस गिरोह का भंडाफोड़ होगा.

अपराधियों के साथ पुलिस
author img

By

Published : May 8, 2019, 5:57 AM IST

बांका: राज्य में शराबबंदी के बावजूद लगातार अवैध रुप से शराब की बिक्री हो रही है. बांका में शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए बांका जिले की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई थी. इस विशेष टीम ने 6 शराब तस्करों को आधा दर्जन बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.

इनके पास से पुलिस ने 180मि.ली. की 48 बोतल विदेशी शराब, 35 लीटर अवैध चुलाई शराब और 3 मोबाइल भी बरामद किया है. इस कारोबार में चार शराब तस्कर शराब की तस्करी के लिए चोरी की बाइक का इस्तेमाल करते थे.

कार्रवाई की जानकारी देती एसपी

चोरी की बाइक का करते थे इस्तेमाल
बांका की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि विशेष पुलिस टीम ने पहले तीन शराब तस्कर को बांका जिला के रजौन प्रखण्ड थाना क्षेत्र में पकड़ा. जिसमें चकपसिया गांव निवासी मदन कुमार दास, रजौन गांव निवासी कुंदन कुमार और कठौन गांव निवासी गोल्डन कुमार शामिल हैं. बाद में इनकी निशानदेही पर एक अन्य शराब तस्कर को नवटोलिया गांव से दबोचा गया. जिसकी पहचान संतोष कुमार यादव के रुप में हुई है. इन लोगों के पास से बरामद बाइक की शिनाख्त करने पर बाइक चोरी की निकली है.

पुलिस ने की कार्रवाई
एसपी ने बताया कि शराब तस्करों के पास से मिली बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में बहुत अहम सुराग भी मिलें हैं. जल्द ही इस गिरोह का भंडाफोड़ होगा.

बांका: राज्य में शराबबंदी के बावजूद लगातार अवैध रुप से शराब की बिक्री हो रही है. बांका में शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए बांका जिले की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई थी. इस विशेष टीम ने 6 शराब तस्करों को आधा दर्जन बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.

इनके पास से पुलिस ने 180मि.ली. की 48 बोतल विदेशी शराब, 35 लीटर अवैध चुलाई शराब और 3 मोबाइल भी बरामद किया है. इस कारोबार में चार शराब तस्कर शराब की तस्करी के लिए चोरी की बाइक का इस्तेमाल करते थे.

कार्रवाई की जानकारी देती एसपी

चोरी की बाइक का करते थे इस्तेमाल
बांका की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि विशेष पुलिस टीम ने पहले तीन शराब तस्कर को बांका जिला के रजौन प्रखण्ड थाना क्षेत्र में पकड़ा. जिसमें चकपसिया गांव निवासी मदन कुमार दास, रजौन गांव निवासी कुंदन कुमार और कठौन गांव निवासी गोल्डन कुमार शामिल हैं. बाद में इनकी निशानदेही पर एक अन्य शराब तस्कर को नवटोलिया गांव से दबोचा गया. जिसकी पहचान संतोष कुमार यादव के रुप में हुई है. इन लोगों के पास से बरामद बाइक की शिनाख्त करने पर बाइक चोरी की निकली है.

पुलिस ने की कार्रवाई
एसपी ने बताया कि शराब तस्करों के पास से मिली बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में बहुत अहम सुराग भी मिलें हैं. जल्द ही इस गिरोह का भंडाफोड़ होगा.

Intro:बांका - बांका के रास्ते शराब की हो रही तस्करी पर रोक लगाने के लिए बांका जिले की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर गठित विशेस टीम ने 6 शराब तस्कर को आधा दर्जन बाइक के साथ गिरफ्तार किया हैं ।
इन सभी के पास से पोलिस ने 180ml की 48 बोतल विदेसी शराब , 35 लीटर अवैध चुलाई शराब एवम 3 मोबाइल भी बरामद की है । इस कारोबार में चार शराब तस्कर शराब की तस्करी में चोरी की बाइक का इस्तेमाल करते थे ।
बांका की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि विशेस पुलिस टीम ने पहले तीन शराब तस्कर को बांका जिला के रजौन प्रखण्ड थाना क्षेत्र के अंतर्गत चकपसिया गांव निवासी मदन कुमार दास , रजौन गांव निवासी कुंदन कुमार एवम कठौन गांव निवासी गोल्डन कुमार को शराब के साथ धौरैया से गिरफ्तार किया गया ।
इसकी निशानदेही पर एक अन्य शराब तस्कर नवटोलिया गांव निवासी संतोष कुमार यादव को पुलिस ने रजौन थानाक्षेत्र के नरिपा गांव से अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया व इन लोगो के पास से बरामद बाइक की शिनाख्त करते वक़्त पुलिस प्रशासन के सामने बाइक चोरी की निकली । जिसमे एक बाइक भागलपुर जिले के मोजाहिदपुर एवम एक बाइक कहलगांव और एक बाइक बांका जिले के संभुगंज से चोरी की गई थी ।
एसपी ने बताया कि शराब तस्कर के पास से मिले चोरी की बाइक पर लगे फर्जी नंबर JH10J 2436 व हीरो की गलैमर बाइक मिली व हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक के नाम से रजिस्टर्ड है । जबकि एक अन्य बाइक JH17C 5333 नंबर की वास्तविक बाइक संभुगंज के एक व्यक्ति के घर मे मौजूद है , इसके अलावे शराब की तस्करी करते पकड़े गए दो शराब तस्करों में एक नारद तांती रजौन थाना क्षेत्र के पड़घड़ी गांव एवम एक राजकुमार दास भागलपुर जिले के सतजोडी गौरडीह का रहने वाला है ।
बांका की एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में बहुत अहम सुराग मीले है , ताकि इस गिरोह में शामिल में अन्य लोग भी पकड़े जाएं ।

एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि अवैध शराब की हो रही तस्करी को रोकने के लिए विशेस टीम को गठित किया गया , जिसके द्वारा बांका जिले के धौरैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत शराब की हो रही परिचालन को रोकने के लिए छापेमारी की गई , जिसके दौरान चोरी की बाइक का प्रयोग शराब तस्करी में लाया जाता है । इसी क्रम में 6 बाइक चोरी की पकड़ी गई , पकड़े गए आरोपी से 35 लीटर अवैध चुलाई शराब , 180ml की 148 बोतल विदेसी शराब , व 3 मोबाइल भी बरामद हुई है । इस गिरोह में शामिल अन्य लोगो की गिरफ्तारी के लिए लगातार हर संभव प्रयाश किया जा रहा है ।।।।


Body:NA


Conclusion:NA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.