ETV Bharat / state

बांका: अवैध खनन और ओवरलोडिंग को लेकर प्रशासन सख्त, 14 वाहनों को जब्त कर वसूले 5 लाख रुपये - बांका में हाइवा जब्त

जिले में अवैध उत्खनन और ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्शन मोड में है. सोमवार को डीटीओ ने बौंसी में स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी कर 14 ओवरलोडेड ट्रक और हाईवा को जब्त किया.

बांका
बांका
author img

By

Published : May 3, 2021, 6:55 PM IST

बांका: जिले में अवैध उत्खनन और ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्शन मोड में है. डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी लगातार छापेमारी अभियान चलाकर न सिर्फ वाहनों को जब्त कर रहे हैं, बल्कि जुर्माना भी वसूल रहे हैं. इसी कड़ी में डीटीओ अशोक कुमार ने बौंसी में स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी अभियान चलाकर 14 ओवरलोड ट्रक और हाइवा जब्त किया है. जिससे फाइन भी वसूला गया.

पांच लाख से अधिक का वसूला गया जुर्माना
डीटीओ अशोक कुमार ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध जिले के विभिन्न हिस्सों में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बौंसी थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह सहित अन्य पुलिस जवानों के साथ छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें 14 ओवरलोड ट्रक और हाईवा को जब्त किया गया है. वाहनों पर गिट्टी से लेकर बालू लोड था. जब्त वाहनों को बौंसी थाना परिसर लाया गया. जहां बारी-बारी से सभी वाहनों के कागजात की जांच की गई. जांचोपरांत पांच लाख से अधिक जुर्माना वसूला गया है.

यह भी पढ़ें: ग्राउंड जीरो की हालात का जायजा लेने पटना की सड़कों पर उतरे CM नीतीश

दो दिन पूर्व ही डीएम और एसपी ने की थी बड़ी कार्रवाई
ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए डीएम और एसपी ने भी सख्त रवैया अख्तियार किए हुए है. दो दिन कौरव ही डीएम और एसपी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अमरपुर से 39, रजौन से 18 सहित अन्य हिस्सों से कुल 78 वाहनों को जब्त किया था. जिसमें, ट्रक, हाईवा, टीपर, पोकलेन, ट्रैक्टर सहित बाइक और कार भी शामिल था. जिसमे 40 से अधिक भारी वाहन शामिल थे. सभी वाहनों से खनन और परिवहन को लेकर चालान काट गया और जुर्माना वसूला गया. जिला प्रशासन के लगातार सख्त कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

बांका: जिले में अवैध उत्खनन और ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्शन मोड में है. डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी लगातार छापेमारी अभियान चलाकर न सिर्फ वाहनों को जब्त कर रहे हैं, बल्कि जुर्माना भी वसूल रहे हैं. इसी कड़ी में डीटीओ अशोक कुमार ने बौंसी में स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी अभियान चलाकर 14 ओवरलोड ट्रक और हाइवा जब्त किया है. जिससे फाइन भी वसूला गया.

पांच लाख से अधिक का वसूला गया जुर्माना
डीटीओ अशोक कुमार ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध जिले के विभिन्न हिस्सों में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बौंसी थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह सहित अन्य पुलिस जवानों के साथ छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें 14 ओवरलोड ट्रक और हाईवा को जब्त किया गया है. वाहनों पर गिट्टी से लेकर बालू लोड था. जब्त वाहनों को बौंसी थाना परिसर लाया गया. जहां बारी-बारी से सभी वाहनों के कागजात की जांच की गई. जांचोपरांत पांच लाख से अधिक जुर्माना वसूला गया है.

यह भी पढ़ें: ग्राउंड जीरो की हालात का जायजा लेने पटना की सड़कों पर उतरे CM नीतीश

दो दिन पूर्व ही डीएम और एसपी ने की थी बड़ी कार्रवाई
ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए डीएम और एसपी ने भी सख्त रवैया अख्तियार किए हुए है. दो दिन कौरव ही डीएम और एसपी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अमरपुर से 39, रजौन से 18 सहित अन्य हिस्सों से कुल 78 वाहनों को जब्त किया था. जिसमें, ट्रक, हाईवा, टीपर, पोकलेन, ट्रैक्टर सहित बाइक और कार भी शामिल था. जिसमे 40 से अधिक भारी वाहन शामिल थे. सभी वाहनों से खनन और परिवहन को लेकर चालान काट गया और जुर्माना वसूला गया. जिला प्रशासन के लगातार सख्त कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.