बांका: धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 19 मई को नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. घर के पीछे शौच करने गई नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीडिता के परिवार ने धोरैया थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें- सहरसा में सामूहिक दुष्कर्म: शादी समारोह से लौट रही महिला का अपहरण कर गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार
नाबलिक के साथ दुष्कर्म
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 19 मई को जब वह शौच के लिए अपने घर के पीछे गई, तो इसी दौरान मो. शमशेर वहां पुहंच गया और जबरदस्ती दुष्कर्म किया. जबकि इसके पूर्व भी 9 मई को भी जबरदस्ती करते हुए शमशेर ने दुष्कर्म करते हुए अश्लील वीडियो भी बनाया और किसी से शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी. उस वक्त समाज के डर से लोक लज्जा वश किसी को कुछ नहीं बताया. लेकिन जब दोबारा दुष्कर्म किया तो पूरी घटना क्रम की जानकारी अपने परिजनों को दे दी.
पिता-पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि पीड़िता से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. नाबालिक ने आरोपी युवक पर दो बार दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है. पुलिस हर एंगल पर जांच करने में जुट गई है. फिलहाल आरोपी पिता-पुत्र घर से फरार है. दोनाें की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.