बांका: अमरपुर में 9.8 किलोमीटर लंबी बाईपास निर्माण को लेकर स्थल का निरीक्षण किया गया. बीएसआरडीसीएल के तहत 5.9 किलोमीटर और आरसीबी के 3.9 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है. इसके साथ ही ढाका मोड़ से अमरपुर की दूरी कम करने के लिए साढ़े पांच किलोमीटर लंबी नई सड़क निर्माण की स्वीकृति भी मिली है.
जल्द ही निर्माण कार्य कराया जाएगा प्रारंभ
अमरपुर नगर पंचायत के लोगों को जल्द ही जाम से मुक्ति मिलने वाली है. अमरपुर में बाईपास निर्माण को लेकर रास्ता साफ हो गया है. इसे लेकर डीएम सुहर्ष भगत ने अमरपुर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण भी किया. बीएसआरडीसीएल के साथ 5.9 किलोमीटर और आरसीबी के तहत 3.9 किलोमीटर यानी कुल 9.8 किलोमीटर लंबी बाईपास का निर्माण होगा. इसके अलावा ढाका मोड़ से अमरपुर की दूरी कम करने के लिए एक अन्य सड़क की स्वीकृति मिली है. इसका भी निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होगा.
नई सड़क निर्माण की मिली स्वीकृति
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि ढाकामोड़ से अमरपुर की दूरी कम करने के लिए तेलिया गांव से जेष्ठगौर नाथ पुल तक नई सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए स्वीकृति भी मिल गई है. नई सड़क निर्माण होने से लोगों को पुनसिया और बांका के रास्ते नहीं आना पड़ेगा. यह सड़क साढ़े पांच किलोमीटर लंबी बनेगी. इस सड़क का निर्माण आरडब्ल्यूडी के तहत होगा. इस सड़क के निर्माण हो जाने से बांका शहरी क्षेत्र में वाहनों का दबाव कम हो जाएगा. इसके साथ ही जल्द ही इस सड़क की भी निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.