बांका: जिले में स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से चरमराया हुआ है. अस्पतालों में चिकित्सकों के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों का घोर अभाव है. जिले में स्वास्थ्य कर्मियों का कुल 75% पद रिक्त है. महिला चिकित्सकों की कमी की वजह से प्रसव कराने में भी समस्या उत्पन्न हो रही है. ए ग्रेड नर्स अस्पतालों में प्रसव करा रही हैं.
स्वास्थ्य विभाग में 75% पद रिक्त
सिविल सर्जन डॉ. सुधीर महतो ने बताया कि स्वास्थ्य महकमा कर्मियों की कमी का दंश झेल रहा है. महज 25% स्वास्थ्य कर्मियों के भरोसे जिले भर के अस्पतालों का काम चल रहा है. 75% पद रिक्त पड़ा हुआ है. इसको लेकर विभाग को त्राहिमाम संदेश भेजा गया है.
अधिकारियों की भी है घोर कमी
सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ विभाग में अधिकारियों की भी घोर कमी है. जिले में अधिकारी के 5 पद हैं. इसमें सिविल सर्जन, एसीएमओ और 3 प्रोग्राम अफसर शामिल है. सिविल सर्जन के अलावा इम्यूनाइजेशन अफसर डॉ. योगेंद्र मंडल 3 पद संभाल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- VIDEO: सुपौल में सरपंच की हैवानियत, प्रेमी जोड़े को खूंटे में बांधकर बेरहमी से पीटा
मरीजों को होती है परेशानी
अपने परिवार के सदस्य का इलाज कराने पहुंचे निरंजन कुमार यादव ने बताया कि सदर अस्पताल बांका में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की कमी है. यहां न तो हड्डी का डॉक्टर है, न ही एक्स-रे मशीन ठीक से काम करता है. वहीं, अपना इलाज कराने पहुंचे गिरधारी कुमार ने बताया कि चिकित्सक मरीज को ठीक से देखे बिना ही आगे रेफर कर देते हैं.
महिला चिकित्सकों की भी है कमी
सीएस डॉ. सुधीर महतो ने बताया कि जिलेभर के अस्पतालों में महिला चिकित्सकों की घोर कमी है. बांका सदर अस्पताल में मात्र 2 महिला चिकित्सक पदस्थापित है. उसमें भी डॉ. इंदुबाला प्रसाद ने स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से वॉलंटरी रिटायरमेंट के लिए आवेदन दे दिया है.
ग्रेड ए नर्स कराती है प्रसव
सीएस ने बताया कि अस्पतालों में ग्रेड ए के नर्स से प्रसव का काम कराया जा रहा है. ग्रेड ए नर्स को 3 फेज में मानक, एसपीएस सहित अन्य जरूरी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रत्येक सप्ताह इस पर विचार-विमर्श किया जाता है. ग्रेड ए नर्स को मिनी डॉक्टर का रोल निभाने के लायक बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- जब 10 साल पहले बना पुल हुआ क्षतिग्रस्त तो सैकड़ों साल पुराना ब्रिज बना यूपी-बिहार का लाइफलाइन
विभाग से मिला आश्वासन
डॉ. सुधीर महतो ने बताया कि बांका सदर अस्पताल में चिकित्सकों का 38 पद स्वीकृत हैं. उसमें मात्र 8 चिकित्सक काम कर रहे हैं. चिकित्सकों की कमी के बारे में विभाग को बताया गया है. विभाग ने आश्वस्त किया है कि सदर अस्पताल बांका में जल्द ही स्पेशलिस्ट डॉक्टर को बहाल किया जाएगा.