बांका: जिले में कोरोना वायरस लगातार फैलता जा रहा है. जिले में मरीजों की संख्या तीन सौ का आंकड़ा पार कर गया है. शहरी क्षेत्र में पिछले 5 दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को छह पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. पिछले 5 दिनों की बात की जाए तो शहरी क्षेत्र में 35 से अधिक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.
24 घंटे में आए 26 पॉजिटिव
पिछले 24 घंटे में 26 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. कोरोना के जद में अब समाहरणालय के साथ-साथ अन्य सरकारी कार्यालय और बैंक भी आ गए हैं. जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 301 हो गई है. लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीज के बीच जिला प्रशासन के द्वारा अब तक लॉकडाउन की घोषणा नहीं की गई है.
6 पॉजिटिव मरीजों की हुई पुष्टि
जिले में शुक्रवार को छह पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. सभी पॉजिटिव मरीज शहरी क्षेत्र के ही हैं. पॉजिटिव मरीज में भारतीय स्टेट बैंक का एक कर्मचारी है. इसके अलावा नगर परिषद बांका के एक कर्मी भी पॉजिटिव पाया गया है. वहीं विजयनगर से दो और करहरिया से भी दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं. एहतियात बरतते हुए बैंक प्रबंधक ने एसबीआई के मुख्य ब्रांच को तत्काल बंद कर दिया है. सैनिटाइजेशन के बाद बैंक को खोला जाएगा.
कांटेक्ट ट्रेसिंग से मिल रहे हैं नए पॉजिटिव
सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी पॉजिटिव मरीज कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर मिल रहे हैं. नए पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. सभी पॉजिटिव मरीज को लकड़ी कोलाई स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में शिफ्ट किया गया है. अब तक 7 हजार 700 से अधिक सैंपलिंग हो चुकी है. शुक्रवार को भी 110 से अधिक लोगों की सैंपलिंग हुई है. अब तक 245 मरीज स्वस्थ हुए हैं.