ETV Bharat / state

बांका में 55 नए पॉजिटिव मरीजों की हुई पुष्टि, संक्रमितों में 18 पुलिसकर्मी शामिल - डीपीएम प्रभात कुमार राजू

बांका में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसकी सर्वाधिक मार पुलिस महकमे को ही झेलनी पड़ रही है. जिले भर में अब तक 60 से अधिक पुलिसकर्मी पॉजिटिव हो चुके हैं. जिले में कोरोना के सैंपलिंग का भी दायरा बढ़ाया गया है. अब रोजाना एक हजार से अधिक सैंपलिंग हो रही है.

55 new positive patients confirmed
55 नए पॉजिटिव मरीजों की हुई पुष्टि
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 7:05 PM IST

बांका: कोरोना महामारी के कहर से जिले की पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. रोजाना किसी न किसी थाने और पुलिस लाइन से पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. यही वजह है कि एक बार फिर 18 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बांका शहरी क्षेत्र तो कोरोना का हॉटस्पॉट बना ही हुआ है. अब पिछले दो दिनों से कटोरिया और बेलहर भी कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. कटोरिया से 14 और बेलहर से 16 पॉजिटिव मरीज पाए गए. जिले में 55 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 862 हो गई है.

55 नए पॉजिटिव मरीज की हुई पुष्टि
जिले में 55 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें बांका से 21, बेलहर से 16, कटोरिया से 14 और रजौन, फुल्लीडुमर, अमरपुर, बौंसी और धोरैया प्रखंड से एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बांका में 133 पुलिसकर्मियों की सैंपलिंग हुई थी. जिसमें 18 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए. साथ ही तीन अन्य मामले शहरी क्षेत्र से ही हैं. अमरपुर के एएसआई की तबीयत बिगड़ने पर उन्हे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. कटोरिया में 1 दर्जन से अधिक पॉजिटिव मरीज प्रखंड मुख्यालय से हैं. वहीं, सुईया रोड के काली मंदिर के पास से तीन महिला पॉजिटिव पाई गई हैं. बेलहर में एक चौकीदार सहित साहेबगंज से एक मां और बेटा भी पॉजिटिव पाया गया है.

रोजाना हो रही 1 हजार से अधिक सैंपलिंग
स्वास्थ विभाग के डीपीएम प्रभात कुमार राजू ने बताया कि कोरोना के रोकथाम को लेकर जिलेभर के सभी प्रखंडों में सैंपलिंग का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. जिले में रोजाना अब एक हजार से अधिक की सैंपलिंग हो रही है. नए पॉजिटिव मरीज में से अधिकांश होम आइसोलेट हो गए हैं. कुछ को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में भी आइसोलेट किया गया है. जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 862 हो गई है. अब तक 516 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या ने 350 के आंकड़े को छू लिया है.

बांका: कोरोना महामारी के कहर से जिले की पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. रोजाना किसी न किसी थाने और पुलिस लाइन से पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. यही वजह है कि एक बार फिर 18 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बांका शहरी क्षेत्र तो कोरोना का हॉटस्पॉट बना ही हुआ है. अब पिछले दो दिनों से कटोरिया और बेलहर भी कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. कटोरिया से 14 और बेलहर से 16 पॉजिटिव मरीज पाए गए. जिले में 55 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 862 हो गई है.

55 नए पॉजिटिव मरीज की हुई पुष्टि
जिले में 55 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें बांका से 21, बेलहर से 16, कटोरिया से 14 और रजौन, फुल्लीडुमर, अमरपुर, बौंसी और धोरैया प्रखंड से एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बांका में 133 पुलिसकर्मियों की सैंपलिंग हुई थी. जिसमें 18 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए. साथ ही तीन अन्य मामले शहरी क्षेत्र से ही हैं. अमरपुर के एएसआई की तबीयत बिगड़ने पर उन्हे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. कटोरिया में 1 दर्जन से अधिक पॉजिटिव मरीज प्रखंड मुख्यालय से हैं. वहीं, सुईया रोड के काली मंदिर के पास से तीन महिला पॉजिटिव पाई गई हैं. बेलहर में एक चौकीदार सहित साहेबगंज से एक मां और बेटा भी पॉजिटिव पाया गया है.

रोजाना हो रही 1 हजार से अधिक सैंपलिंग
स्वास्थ विभाग के डीपीएम प्रभात कुमार राजू ने बताया कि कोरोना के रोकथाम को लेकर जिलेभर के सभी प्रखंडों में सैंपलिंग का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. जिले में रोजाना अब एक हजार से अधिक की सैंपलिंग हो रही है. नए पॉजिटिव मरीज में से अधिकांश होम आइसोलेट हो गए हैं. कुछ को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में भी आइसोलेट किया गया है. जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 862 हो गई है. अब तक 516 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या ने 350 के आंकड़े को छू लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.