बांका: जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. गुरुवार को बांका टाउन थाना क्षेत्र में बाइक सवार 2 अज्ञात अपराधियों ने भारतीय स्टेट बैंक के एक सीएसपी संचालक से लूटपाट की. अपराधी सीएसपी संचालक से 32 हजार रुपये नगद, लैपटॉप और मोबाइल लूट कर फरार हो गये.
बता दें कि महेशाडीह गांव निवासी मुकेश मंडल भारतीय स्टेट बैंक से जुड़े सीएसपी संचालक हैं. गुरुवार को वो भारतीय स्टेट बैंक बांका शाखा से पैसे निकालकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने जगतपुर रोड पर उसे लूट लिया.
'बैंक से ही कर रहा था पीछा'
इस घटना को लेकर सीएसपी संचालक प्रमोद मंडल ने बताया कि वो बैंक से पैसे निकालने के बाद सुरक्षा को लेकर सरस्वती विद्या मंदिर वाले रास्ते से आ रहे थे. लेकिन अपराधियों की नजर शायद बैंक परिसर से ही थी. बाइक पर सवार दो अपराधी उसका पीछा कर रहे थे. जब वह एफसीआई गोदाम के पास से होकर गुजर रहे थे तभी दोनों अपराधी उसे ओवरटेक करते हुए पैर से धक्का मार दिया. जिससे वो गिर पड़े. जब तक संभलते तब तक अपराधी उसका बैग लेकर फरार हो गया. इस घटना के बाद उन्होंने टाउन थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की है.
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
इस मामले को लेकर टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि सीएसपी संचालक से लूट मामले को लेकर आवेदन मिला है. प्राप्त आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.