औरंगाबाद: जिले में नक्सलियों के नपाक इरादों को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. आईईडी ब्लास्ट के इरादे से बिछाए गए नक्सलियों के 2 किलो के केन बम को सीआरपीएफ तथा कोबरा की टीम ने बरामद कर लिया. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुलिस को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने ये बम प्लांट किया था.
सर्च ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ और कोबरा की टीमें मदनपुर से बादाम की ओर जा रही थी, तभी प्रेम नगर सिंगरोहा नहर के बीच बम की बरामदगी हुई है. नक्सलियों ने बम के साथ कोटेक्स वायर लगाया हुआ था. बम निरोधक दस्ते को सूचना दे दी गई है.
बम निष्क्रिय करने के प्रयास जारी
एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह बताया कि बरामदगी के बाद बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दे दी गई. मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता आगे की कार्रवाई में जुटा है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए लगातार सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा.