ETV Bharat / state

पानी भरे गड्ढे में बोलेरो के पलटने से 2 बच्चों की मौत, फुफेरी बहन के जन्मदिन में शामिल होने जा रहे थे दोनों - जन्मदिन पार्टी

बताया जाता है कि दोनों बच्चे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपनी फुफेरी बहन के जन्मदिन पार्टी (Birth Day Party) में शामिल होने के लिए बोलेरो में बैठकर जा रहे थे, तभी घर से थोड़ी दूर जाने के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में जा गिरा. हादसे में दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.

सङक दुर्घटना
सङक दुर्घटना
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 9:30 PM IST

अरवल: बिहार के अरवल (Arwal) में सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत (Death of Two Children) हो गई. गाड़ी पर ड्राइवर के नियंत्रण खोने से बोलेरो पानी भरे गड्ढे में गिर गया था, जिस वजह से दोनों की जान गई है. .ये घटना कुर्ता प्रखंड के बेनीपुर गांव की है.

ये भी पढ़ें: अरवल में हथियारों के बल पर किराना व्यवसाई से डेढ़ लाख रुपये की लूट, सिर भी फोड़ा

दरअसल बेनीपुर गांव निवासी केदार पासवान के परिवार के सदस्य अपनी नतिनी आदित्या का बर्थडे मनाने के लिए बेनीपुर से झिकटिया जा रहे थे. तभी घर से महज सौ मीटर की दूरी पर ही पानी से लबालब भरे पईन में नियंत्रण खो जाने के बाद वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

मृतक सत्यम और आर्यन उर्फ कल्लू आपने माता-पिता का इकलौता संतान था. अपने इकलौते बेटे की मौत से सत्यम के पिता देवेंद्र पासवान और माता सुलेखा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं आर्यन की मां मिन्ता देवी भी इस घटना में गम्भीर रूप से घायल हुई हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल अरवल में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: नाराज पिता ने अपनी 'रानी' बेटी को उतारा मौत के घाट.. गोली मारकर की हत्या

दोनों मासूम अपनी फुफेरी बहन के प्रथम जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए अपने परिवार के साथ जा रहे थे, लेकिन असमय ही काल के गाल में समा गया. जिस वजह से परिवार में मातम पसरा है.

ग्रामीणों के अनुसार वाहन को केदार पासवान के दामाद अरुण कुमार ही चला रहे थे. घर के कुछ सदस्यों को बर्थडे पार्टी में शामिल कराने के लिए इसके पहले भी उसी वाहन से झिकटिया के आजादनगर गए थे. दूसरी बार उसी वाहन से ही जब बेनीपुर से 5-6 परिवारों को लेकर रवाना हुए थे कि वाहन नियंत्रण खोने के बाद पानी से लबालब पईन में डूब गया.

अरवल: बिहार के अरवल (Arwal) में सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत (Death of Two Children) हो गई. गाड़ी पर ड्राइवर के नियंत्रण खोने से बोलेरो पानी भरे गड्ढे में गिर गया था, जिस वजह से दोनों की जान गई है. .ये घटना कुर्ता प्रखंड के बेनीपुर गांव की है.

ये भी पढ़ें: अरवल में हथियारों के बल पर किराना व्यवसाई से डेढ़ लाख रुपये की लूट, सिर भी फोड़ा

दरअसल बेनीपुर गांव निवासी केदार पासवान के परिवार के सदस्य अपनी नतिनी आदित्या का बर्थडे मनाने के लिए बेनीपुर से झिकटिया जा रहे थे. तभी घर से महज सौ मीटर की दूरी पर ही पानी से लबालब भरे पईन में नियंत्रण खो जाने के बाद वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

मृतक सत्यम और आर्यन उर्फ कल्लू आपने माता-पिता का इकलौता संतान था. अपने इकलौते बेटे की मौत से सत्यम के पिता देवेंद्र पासवान और माता सुलेखा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं आर्यन की मां मिन्ता देवी भी इस घटना में गम्भीर रूप से घायल हुई हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल अरवल में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: नाराज पिता ने अपनी 'रानी' बेटी को उतारा मौत के घाट.. गोली मारकर की हत्या

दोनों मासूम अपनी फुफेरी बहन के प्रथम जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए अपने परिवार के साथ जा रहे थे, लेकिन असमय ही काल के गाल में समा गया. जिस वजह से परिवार में मातम पसरा है.

ग्रामीणों के अनुसार वाहन को केदार पासवान के दामाद अरुण कुमार ही चला रहे थे. घर के कुछ सदस्यों को बर्थडे पार्टी में शामिल कराने के लिए इसके पहले भी उसी वाहन से झिकटिया के आजादनगर गए थे. दूसरी बार उसी वाहन से ही जब बेनीपुर से 5-6 परिवारों को लेकर रवाना हुए थे कि वाहन नियंत्रण खोने के बाद पानी से लबालब पईन में डूब गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.