अरवल: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को जिला प्रशासन के जरिए इनडोर स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम रवि शंकर चौधरी, एडीएम संजीव कुमार सिन्हा, डीडीसी राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नए मतदाताओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को पिछले 10 साल से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका सबसे अधिक है. लोकतंत्र में मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर सरकार चुनते हैं. ऐसे में मतदाताओं को अच्छे प्रतिनिधियों को चुनने की आवश्यकता है. जिलाधिकारी ने नए मतदाताओं को आगामी विधानसभा में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की.
बीएलओ से संपर्क करें 18 वर्षीय मतदादा
अरवल के इंडोर स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीएम संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि आज मतदाताओं के लिए खास दिन है. उन्होंने कहा कि संकल्पित होकर हमें अच्छे जनप्रतिनिधियों का चुनाव कर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए. उप विकास आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर आम चुनाव के माध्यम से सरकार का चयन करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं. उनका मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है. वे शीघ्र अपने बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है. उसके लिए संबंधित कागजातों के साथ अपने बीएलओ के पास जाकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ किरण सिंह ने कहा कि साफ-सुथरी सरकार ही हमारा विकास कर सकती है. ऐसे में मतदाताओं की जरूरत काफी बढ़ जाती है. मतदाता अपने वोट के माध्यम से ही एक अच्छी सरकार चुनती है.
पुरस्कृत किए गए बीएलओ
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इंडोर स्टेडियम मे आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी अधिकारियों ने शिरकत की. सभी ने अपने संबोधन में लोकतंत्र में बीएलओ की भूमिका के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र में 18 वर्ष पूरी कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए प्रोत्साहित करने का भी काम करना होगा. वहीं, जिला प्रशासन के के जरिए विभिन्न प्रखंड के बीएलओ को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया.