अरवल: जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर गुरुवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के सदस्यों ने स्थानीय प्रधान डाकघर से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है. पीएम के नाम पत्र में सदस्यों ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत कैसे बनेगा जब आठ-दस बच्चे पैदा होंगे.
पत्र की प्रति गृह मंत्री, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, कानून मंत्री एवं मत्स्य पालन एवं डेयरी मंत्री के नाम भी भेजा गया है.
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन संगठन के जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने कहा कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा देश भर के लगभग 400 जिलों से प्रधानमंत्री और कानून मंत्री के नाम पत्र भेजे जा रहे हैं.
आत्मनिर्भर भारत एवं श्रेष्ठ भारत का स्वप्न भी संसाधनों की कमी और महामारी के कारण पूरा होना कठिन प्रतीत हो रहा है.