ETV Bharat / state

अरवल में पीएम के अपील का असर, सुबह से ही सड़क पर निकले वरीय पदाधिकारी - कोरोना वायरस

पीएम की अपील के बाद अरवल जिले में व्यापक पैमाने पर असर दिख रहा है. लोग आमतौर पर बाहर नहीं निकल रहे हैं. हालांकि बाहर निकलने वाले लोगों पर पुलिस डंडे भी बरसाने लग रही है.

अरवल
अरवल
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 10:57 AM IST

अरवल: कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री के जरिए 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा के बाद जिले में सुबह-सुबह अरवल एसडीएम किरण सिंह सड़क पर उतरकर लोगों को चेतावनी दी. अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी लोगों को पहले तो समझाने का प्रयास किया. लेकिन कुछ लोग जो प्रशासन से उलझने लगे, उनके साथ सख्ती भी दिखाई गई. वहीं, अरवल के भगत सिंह चौक पर एसडीएम की गाड़ी रुकते ही अनुमंडल पदाधिकारी ने वाहन चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

'जो जहां है वही रहे'
अनुमंडल पदाधिकारी के वाहन जांच क्रम में भगत सिंह चौक पर एआरएल कंपनी के कर्मचारियों से लदी ट्रक को रुकवाया. इसके बारे में पूछे जाने पर एसडीएम किरण सिंह ने बताया कि कंपनी के बंद होने के बाद यह लोग अपने गंतव्य स्थान पर जा रहे थे. उनके जरिए सभी का चालान काटा गया. इसके बाद उनके हाथ में एक तख्ती दी गई, जिसमें लिखा हुआ था कि 'मैं समाज का दुश्मन हूं, मुझे अपने घर और परिवार की चिंता नहीं है'. हालांकि उनको चेतावनी देते हुए एसडीएम ने कहा कि जो जहां है वही रहे, उसके बाद उन्हें वापस भेज दिया गया.

arwal
सड़क पर उतरी एसडीएम किरण सिंह

पुलिस ने समझा-बुझाकर भेजा घर
पीएम की अपील के बाद अरवल जिले में व्यापक पैमाने पर असर दिख रहा है. लोग आमतौर पर बाहर नहीं निकल रहे हैं. हालांकि बाहर निकलने वाले लोगों पर पुलिस डंडे भी बरसाने लग रही है. लोगों को समझा-बुझाकर हटाने का भी प्रयास कर रही है. वहीं, इक्के-दुक्के वाहन दिखाई दिए. जिन्हें पुलिसकर्मियों के कई सवालों का जवाब देना पड़ रहा है.

अरवल: कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री के जरिए 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा के बाद जिले में सुबह-सुबह अरवल एसडीएम किरण सिंह सड़क पर उतरकर लोगों को चेतावनी दी. अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी लोगों को पहले तो समझाने का प्रयास किया. लेकिन कुछ लोग जो प्रशासन से उलझने लगे, उनके साथ सख्ती भी दिखाई गई. वहीं, अरवल के भगत सिंह चौक पर एसडीएम की गाड़ी रुकते ही अनुमंडल पदाधिकारी ने वाहन चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

'जो जहां है वही रहे'
अनुमंडल पदाधिकारी के वाहन जांच क्रम में भगत सिंह चौक पर एआरएल कंपनी के कर्मचारियों से लदी ट्रक को रुकवाया. इसके बारे में पूछे जाने पर एसडीएम किरण सिंह ने बताया कि कंपनी के बंद होने के बाद यह लोग अपने गंतव्य स्थान पर जा रहे थे. उनके जरिए सभी का चालान काटा गया. इसके बाद उनके हाथ में एक तख्ती दी गई, जिसमें लिखा हुआ था कि 'मैं समाज का दुश्मन हूं, मुझे अपने घर और परिवार की चिंता नहीं है'. हालांकि उनको चेतावनी देते हुए एसडीएम ने कहा कि जो जहां है वही रहे, उसके बाद उन्हें वापस भेज दिया गया.

arwal
सड़क पर उतरी एसडीएम किरण सिंह

पुलिस ने समझा-बुझाकर भेजा घर
पीएम की अपील के बाद अरवल जिले में व्यापक पैमाने पर असर दिख रहा है. लोग आमतौर पर बाहर नहीं निकल रहे हैं. हालांकि बाहर निकलने वाले लोगों पर पुलिस डंडे भी बरसाने लग रही है. लोगों को समझा-बुझाकर हटाने का भी प्रयास कर रही है. वहीं, इक्के-दुक्के वाहन दिखाई दिए. जिन्हें पुलिसकर्मियों के कई सवालों का जवाब देना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.