ETV Bharat / state

अरवल: DM ने शिक्षा विभाग के साथ की बैठक, स्कूलों को सेनेटाइज करने का निर्देश

अरवल में डीएम ने शिक्षा विभाग के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने स्कूलों को खोलने के पहले उसे सेनेटाइज करने का निर्देश दिया.

dm order to sanitize schools in arwal
dm order to sanitize schools in arwal
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 8:36 PM IST

अरवल: बुधवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में डीएम प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. सबसे पहले डीएम ने विद्यालय खुलने से पहले जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय कक्ष और परिसर को सेनेटाइज कराने का निर्देश दिया. डीएम ने ऐसे विद्यालय जिसमें भवन निर्माण का कार्य लंबित है, उन्हें निर्धारित समय सीमा के अंदर ‌पूर्ण कराने का निर्देश दिया.

निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश
डीएम प्रशांत कुमार ने कहा कि इसमें किसी तरह की शिथिलता नहीं बरती जाये. ससमय कार्य पूर्ण नहीं करने वाले संबंधित पदाधिकारी विभागीय कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें. बैठक में बताया गया कि जिले के स्कूलों में 196 नए भवन निर्माण का लक्ष्य है. डीएम ने ऐसे सभी स्कूलों की सूची अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही एमएसडीपी योजना के तहत अतिरिक्त वर्ग के निर्माण कार्य को भी समसय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

जल संचयन के कार्य में प्रगति
डीएम ने जल जीवन हरियाली अभियान के तहत वर्षा जल संचयन के कार्य में भी प्रगति लाने का निर्देश दिया. आगामी 20 जून तक रैकिंग में सुधार को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के बच्चों के लिए शिक्षा और रहने की उत्तम व्यवस्था नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, जय प्रकाशनगर को मॉडल विद्यालय बनाएं.

arwal
बैठक में मौजूद अधिकारी

कई अधिकारी रहे मौजूद
डीएम प्रशांत कुमार ने प्रत्येक दो माह पर एक विद्यालय को मॉडल विद्यालय के रूप में तैयार करने का निर्देश दिया. जिसमें शैक्षणिक गतिविधियां, आवासन, भोजन, आदि उपलब्ध हो. विद्यालयों में शौचालय निर्माण की समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश किया गया कि इसकी अद्यतन स्थिति और कार्य प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट समर्पित करें.

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीओ स्थापना, डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान, डीपीओ माध्याह्न भोजन, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कनीय अभियंता, बीआरपी और संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे.

अरवल: बुधवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में डीएम प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. सबसे पहले डीएम ने विद्यालय खुलने से पहले जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय कक्ष और परिसर को सेनेटाइज कराने का निर्देश दिया. डीएम ने ऐसे विद्यालय जिसमें भवन निर्माण का कार्य लंबित है, उन्हें निर्धारित समय सीमा के अंदर ‌पूर्ण कराने का निर्देश दिया.

निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश
डीएम प्रशांत कुमार ने कहा कि इसमें किसी तरह की शिथिलता नहीं बरती जाये. ससमय कार्य पूर्ण नहीं करने वाले संबंधित पदाधिकारी विभागीय कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें. बैठक में बताया गया कि जिले के स्कूलों में 196 नए भवन निर्माण का लक्ष्य है. डीएम ने ऐसे सभी स्कूलों की सूची अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही एमएसडीपी योजना के तहत अतिरिक्त वर्ग के निर्माण कार्य को भी समसय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

जल संचयन के कार्य में प्रगति
डीएम ने जल जीवन हरियाली अभियान के तहत वर्षा जल संचयन के कार्य में भी प्रगति लाने का निर्देश दिया. आगामी 20 जून तक रैकिंग में सुधार को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के बच्चों के लिए शिक्षा और रहने की उत्तम व्यवस्था नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, जय प्रकाशनगर को मॉडल विद्यालय बनाएं.

arwal
बैठक में मौजूद अधिकारी

कई अधिकारी रहे मौजूद
डीएम प्रशांत कुमार ने प्रत्येक दो माह पर एक विद्यालय को मॉडल विद्यालय के रूप में तैयार करने का निर्देश दिया. जिसमें शैक्षणिक गतिविधियां, आवासन, भोजन, आदि उपलब्ध हो. विद्यालयों में शौचालय निर्माण की समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश किया गया कि इसकी अद्यतन स्थिति और कार्य प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट समर्पित करें.

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीओ स्थापना, डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान, डीपीओ माध्याह्न भोजन, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कनीय अभियंता, बीआरपी और संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.