अरवल: जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने विभाग के अधिकारियों को आवशयक निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें..पटना: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर CM नीतीश कुमार ने अर्पित की पुष्पांजलि
'चिकित्सक अपने -अपने रोस्टर के अनुसार अस्पताल में ड्यूटी करना सुनिश्चित करें,ताकि पता चल सके की कौन चिकित्सक कितने मरीज का इलाज प्रतिदिन कर रहे हैं. जिले में बंध्याकरण पखवाड़ा चल रहा इसमें ज्यादा से ज्यादा परिवार नियोजन का कार्य हो . इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी लोग कर्तव्य निष्ठा से काम करते हुए लक्ष्य के अनुसार बंध्याकरण करना सुनिश्चित करें'.- जे प्रियदर्शनी, जिलाधिकारी
कार्य शैली में पूरी तरह से सुधार लाने का आदेश
डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि गर्भवती महिला एवं जन्म लेने वाले बच्चों को सूची अपलोड हर हाल में करें. मौके पर डीएम ने कुर्था पीएचसी के द्वारा ग्रीन चैनल के अनुसार टीकाकरण का कार्य नहीं किए जाने पर पीएचसी में तैनात फॉर्मासिस्ट को तलब किया. उन्होनें कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सक एवं कर्मी अपने कार्य शैली में पूरी तरह से सुधार लाएं. अन्यथा जांच के दौरान कहीं भी अनुपस्थित पाए जाएंगे तो स्पष्टीकरण के बजाएं कार्रवाई कि जाएगी.
ये भी पढ़ें..लालू यादव की सेहत को लेकर NDA नेता भी चिंतित, जल्द स्वस्थ्य होने की कामना
कोताही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई
बैठक में बताया गया कि जिले के सभी प्रखंडों में एक- एक जगह स्वास्थ्य कर्मियों को लिए कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा. सप्ताह में दो दिन टीकाकरण किया जाएगा. सोमवार और गुरूवार को टीकाकरण होगा. 31 जनवरी से लेकर पांच दिनों तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया गया. पल्स पोलियो अभियान में अगर कोई चिकित्सक या कर्मी कोताही बरतते है तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में कई लोग मौजूद
डीएम ने कहा कि अगली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा होगी. बैठक में सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी विद्या भूषण प्रसाद, डॉ अरविंद कुमार सिंह, सभी प्रभारी, चिकित्सा पदाधिकारी, सभी स्वास्थ्य प्रबंधक, सभी हेल्थ मैनेजर, स्वास्थ विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे.