अरवल: जिले में शराब कारोबारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इस कड़ी में मेहंदिया थाना क्षेत्र में नट बिगहा में देशी शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसके तहत 12 लीटर शराब बरामद किया गया. छापेमारी के दौरान 1600 लीटर देशी शराब नष्ट किया गया.
नशे के खिलाफ अभियान
अरवल पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया. मेहंदिया पुलिस ने छापेमारी के दौरान 12 लीटर शराब बरामद की और 1600 देशी शराब नष्ट किया. फिर भी शराब माफिया हरकतों से बाज नहीं आ रहे है.
शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शराब कारोबारी के घर से बरामद हुई है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. उन्होंने कहा कि शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस वैसे शराब कारोबारियों से पुलिस सख्ती से निपट रही है.