ETV Bharat / state

DM रवि शंकर चौधरी ने कहा-32 हजार प्रवासी मजदूर पहुंचेंगे अरवल, सभी तैयारियां पूरी

डीएम रवि शंकर चौधरी ने बताया कि रविवार को गुजरात से 800 लोगों का जत्था अरवल पहुंचने वाला है. इन सभी को स्क्रीनिंग के बाद संबंधित प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.

Arwal DM Ravi Shankar Chaudhary
Arwal DM Ravi Shankar Chaudhary
author img

By

Published : May 9, 2020, 10:50 PM IST

अरवल: जिले में कुल 32 हजार प्रवासी मजदूरों की आने की संभावना है. अब तक 3 हजार लोग आ चुके हैं, जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. 21 दिनों तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखकर उनका नियमित चेकअप किया जा रहा है. डीएम रवि शंकर चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक जिले में 32 क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रखंड स्तर पर संचालित किए जा रहे हैं. डीएम ने बताया कि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए अभी तक 262 पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर को चिन्हित कर लिया गया है. यहां प्रवासी मजदूरों के रहने और खाने-पीने का इंंतजाम किया जा रहा है.

जिले में पहुंचे लगभग 3 हजार लोग
डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 17 हजार लोगों का आवेदन तत्काल सहायता पर स्वीकृत किया गया था. लगभग 3 हजार लोग जिले में पहुंच चुके हैं. डीएम ने बताया कि महिलाओं के लिए जिले में अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर चिन्हित कर बनाया जा रहा है, इनमें सिर्फ महिलाएं ही रहेंगी. जिला प्रशासन ने सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर तैयारियां पूरी कर ली है. रविवार भी बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूरों के आने की संभावना है, जिनकी स्क्रीनिंग के बाद उनको क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. डीएम रवि शंकर चौधरी नेे बताया कि जिला स्तरीय पदाधिकारी तैनात कर दिए गए हैं. जो नियमित रूप से वहां की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे.

गुजरात से रविवार को 800 लोगों का जत्था पहुंचेगा अरवल
रवि शंकर चौधरी ने बताया कि रविवार को गुजरात से 800 लोगों का जत्था अरवल जिले में पहुंचने वाला है. इन सभी को स्क्रीनिंग के बाद संबंधित प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. उन सभी लोगों की नियमित जांच की जाएगी. डीएम ने बताया कि कुछ लोग साइकिल या दूसरे वाहनों से भी सड़क मार्ग से आ रहे हैं उन्हें भी चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. डीएम ने कहा कि सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

अरवल: जिले में कुल 32 हजार प्रवासी मजदूरों की आने की संभावना है. अब तक 3 हजार लोग आ चुके हैं, जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. 21 दिनों तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखकर उनका नियमित चेकअप किया जा रहा है. डीएम रवि शंकर चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक जिले में 32 क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रखंड स्तर पर संचालित किए जा रहे हैं. डीएम ने बताया कि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए अभी तक 262 पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर को चिन्हित कर लिया गया है. यहां प्रवासी मजदूरों के रहने और खाने-पीने का इंंतजाम किया जा रहा है.

जिले में पहुंचे लगभग 3 हजार लोग
डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 17 हजार लोगों का आवेदन तत्काल सहायता पर स्वीकृत किया गया था. लगभग 3 हजार लोग जिले में पहुंच चुके हैं. डीएम ने बताया कि महिलाओं के लिए जिले में अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर चिन्हित कर बनाया जा रहा है, इनमें सिर्फ महिलाएं ही रहेंगी. जिला प्रशासन ने सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर तैयारियां पूरी कर ली है. रविवार भी बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूरों के आने की संभावना है, जिनकी स्क्रीनिंग के बाद उनको क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. डीएम रवि शंकर चौधरी नेे बताया कि जिला स्तरीय पदाधिकारी तैनात कर दिए गए हैं. जो नियमित रूप से वहां की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे.

गुजरात से रविवार को 800 लोगों का जत्था पहुंचेगा अरवल
रवि शंकर चौधरी ने बताया कि रविवार को गुजरात से 800 लोगों का जत्था अरवल जिले में पहुंचने वाला है. इन सभी को स्क्रीनिंग के बाद संबंधित प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. उन सभी लोगों की नियमित जांच की जाएगी. डीएम ने बताया कि कुछ लोग साइकिल या दूसरे वाहनों से भी सड़क मार्ग से आ रहे हैं उन्हें भी चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. डीएम ने कहा कि सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.